नई दिल्ली। टाटा समूह की कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी ने कहा कि वह अपना ताज बोस्टन होटल बेचना चाहती है। इसके लिए आधार कीमत 12.5 करोड़ डॉलर (836.09 करोड़ रुपए) है। इंडियन होटल्स ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल ने बैठक में अपनी पूर्ण अनुषंगी यूनाइटेड ओवरसीज होल्डिंग्स की ताज बोस्टन होटल की बिक्री के विकल्प को आगे बढ़ाने की योजना को मंजूरी दे दी। आईएचएमएस (बोस्टन) एलएलसी यूनाइटेड ओवसीज होल्डिंग्स की पूर्ण अनुषंगी है।
इंडियन होटल्स कंपनी का मुनाफा चौथी तिमाही में 88 करोड़ रुपए
टाटा समूह की आतिथ्य क्षेत्र की कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी का मुनाफा 31 मार्च को समाप्त चौथी तिमाही के दौरान 88.14 करोड़ रुपए रहा। इंडियन होटल्स कंपनी (आईएचसी) ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि कंपनी ने पिछले साल की इसी तिमाही के दौरान 119.15 करोड़ रुपए का नुकसान दर्ज किया था।
समीक्षाधीन अवधि में इंडियन होटल्स की परिचालनों से कुल आय 12.45 फीसदी बढ़कर 686.82 करोड़ रुपए हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 610.77 करोड़ रुपए थी। वित्त वर्ष 2015-16 को आईएचसी को 60.53 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ, जबकि 2014-15 में उसे 378.10 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था। कंपनी की कुल बिक्री वित्त वर्ष 2015-16 के दौरान 9.60 फीसदी बढ़कर 4,590.92 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल 4,188.64 करोड़ रुपए थी।
यह भी पढ़ें- रिलायंस और बिड़ला के बाद अब टाटा लॉन्च करेगा ऑनलाइन फैशन स्टोर CliQ, 27 मई को होगी शुरुआत
Latest Business News