A
Hindi News पैसा बिज़नेस 2040 तक 5 गुना होगी भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था, 2018 तक मिलेगी सभी को बिजली: प्रधानमंत्री

2040 तक 5 गुना होगी भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था, 2018 तक मिलेगी सभी को बिजली: प्रधानमंत्री

तेजी से हो रहे सुधार को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उम्‍मीद जताई है कि 2040 तक भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था का आकार मौजूदा स्थिति से 5 गुना बड़ा होगा।

2040 तक 5 गुना होगी भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था, 2018 तक मिलेगी सभी को बिजली: प्रधानमंत्री- India TV Paisa 2040 तक 5 गुना होगी भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था, 2018 तक मिलेगी सभी को बिजली: प्रधानमंत्री

नई दिल्‍ली। तेजी से हो रहे सुधार को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उम्‍मीद जताई है कि 2040 तक भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था का आकार मौजूदा स्थिति से 5 गुना बड़ा होगा।

प्रधानमंत्री आज ऊर्जा एवं गैस पर आधारित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के विज्ञान भवन में उद्घाटन के मौके पर बोल रहे थे। उन्‍होंने कहा कि हमें आयात पर निर्भरता कम करने की जरूरत है और इसके लिये घरेलू तेल एवं गैस उत्पादन बढ़ाने पर जोर देना होगा।

बिना अनुमति PM मोदी की तस्वीर छापने के मामले में Reliance Jio पर लग सकता है 500 रुपए का जुर्माना

जानिए और क्‍या कहा प्रधानमंत्री ने

  • मोदी ने कहा कि सरकार का लक्ष्य एक करोड़ लोगों को पाइप से प्राकृतिक गैस कनेक्शन देना, पांच साल में पाइपलाइन नेटवर्क 30,000 किलोमीटर से दोगुना करना है ।
  • हमें उर्जा के किफायती एवं विश्वसनीय स्रोत की आवश्यकता है और इसके साथ ही हमें पर्यावरण के प्रति संवेदनशील होने की भी जरूरत है।
  • हम सभी को मार्च 2018 तक बिजली मुहैया करा देंगे। हमें घरेलू तेल एवं गैस उत्पादन बढ़ाने और आयात पर निर्भरता कम करने की आवश्यकता है। गैस आधारित अर्थव्यवस्था की ओर प्रयास किए जाने चाहिए।

IRCTC ने यात्रियों के लिए किए नए ऐलान, स्टेशन पर अब 139 डायल करने पर मिलेगी कुली, टैक्सी की सुविधा

  • मोदी ने कहा कि भारत वर्ष 2040 में पूरे यूरोप से अधिक तेल की खपत करेगा, हमारा लक्ष्य लाल फीताशाही को हटा कर आपका स्वागत करना है ।
  • प्रधानमंत्री ने बहुराष्ट्रीय कंपनियों से कहा कि भारत को परियोजना प्रबंधन एवं क्रियान्वयन में सुधार करने की आवश्यकता है, हम आपको भारत आने और यहां निर्माण करने के लिए आमंत्रित करते हैं।
  • प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में परिवहन और उड्डयन क्षेत्र में असीम बढ़ोत्तरी की संभावनाएं हैं। वर्ष 2034 तक देश उड्डयन के मामले में तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभरेगा।
  • उन्होंने कहा ‘हम गैस आधारित अर्थव्यवस्था की तरफ अग्रसर हैं। सरकार उत्सर्जन घटाने के लिये कटिबद्ध है।
  • सरकार की उज्ज्वला योजना का जिक्र करते हुये मोदी ने कहा कि इसके तहत सात माह में 1 करोड़ गैस कनेक्शन दिये जा चुके हैं।

Latest Business News