A
Hindi News पैसा बिज़नेस FY-16 में देश की आर्थिक विकास दर 7.6 फीसदी, प्रति व्‍यक्ति आय में भी हुई बढ़ोतरी

FY-16 में देश की आर्थिक विकास दर 7.6 फीसदी, प्रति व्‍यक्ति आय में भी हुई बढ़ोतरी

भारतीय अर्थव्यवस्था ने वित्त वर्ष 2015-16 में 7.6 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। आंकड़ों के मुताबिक चौथी तिमाही के दौरान आर्थिक विकास दर 7.9 फीसदी रही।

नई दिल्‍ली। वित्त वर्ष 2015-16 की चौथी तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 7.9 फीसदी रही। इस तरह पूरे वित्त वर्ष 2015-16 में भारतीय अर्थव्यवस्था ने 7.6 फीसदी की वृद्धि दर्ज की, जो कि पिछले पांच साल में सर्वाधिक रही है। मुख्य रूप से विनिर्माण तथा कृषि क्षेत्र के अच्छे प्रदर्शन से अर्थव्यवस्था तेज रफ्तार से आगे बढ़ने में कामयाब रही है। केंद्रीय सांख्‍यिकी कार्यालय (सीएसओ) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक वित्‍त वर्ष 2015-16 की चौथी तिमाही के दौरान आर्थिक विकास दर 7.9 फीसदी रही। वास्तविक प्रति व्यक्ति आय भी 6.2 फीसदी बढ़कर 77,435 रुपए हो गई।

केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा राष्ट्रीय आय पर जारी आंकड़ों के मुताबिक, 2015-16 में देश का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 113.50 लाख करोड़ रुपए रहा, जो एक साल पहले 105.52 लाख करोड़ रुपए था। यह 7.6 फीसदी की वृद्धि को दर्शाता है। भारतीय रिजर्व बैंक के मंगलवार के संदर्भ मूल्य 67.20 रुपए प्रति डॉलर के मुताबिक, जीडीपी का मूल्य 1,690 अरब डॉलर है।

आंकड़े के मुताबिक, बीते वित्त वर्ष में प्रथम तिमाही की विकास दर 7.5 फीसदी, दूसरी तिमाही की 7.6 फीसदी, तीसरी तिमाही की 7.2 फीसदी और चौथी तिमाही की 7.9 फीसदी रही। वित्‍त वर्ष 2014-15 में देश की विकास दर 7.2 फीसदी रही थी और 2013-14 में यह 6.6 फीसदी थी। ताजा विकास दर चीन की दर से अधिक है। चीन की विकास दर कैलेंडर वर्ष 2015 की आखिरी तिमाही में 6.8 फीसदी और 2016 की प्रथम तिमाही में 6.7 फीसदी दर्ज की गई, जो 2009 के बाद सबसे कम है।

यह भी पढ़ें- भारत की ग्रोथ 2016-2017 में 7.5 फीसदी रहेगी, प्राइवेट इन्वेस्टमेंट में सुधार की जरूरत: मूडीज

यह भी पढ़ें- मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों का असर, भारत बना सबसे तेज ग्रोथ करने वाली अर्थव्यवस्था: जेटली

Latest Business News