नई दिल्ली। कारोबार और सेवाओं के ऑनलाइन मार्केटप्लेस इंडियामार्ट इंटरमेश का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 24 जून को खुलेगा। कंपनी ने बुधवार को एक बयान में बताया कि इसमें बोली के लिए मूल्य का दायरा 970 से 973 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। बयान के मुताबिक इस आईपीओ में 48,87,862 शेयर जारी किए जाएंगे।
कंपनी के प्रवर्तक दिनेश चंद्र अग्रवाल और बृजेश कुमार अग्रवाल आईपीओ के दौरान अपने 14,30,109 शेयर की बिक्री करेंगे, जबकि कंपनी की निवेशक इंटेल कैपिटल (मॉरीशस), एमेडस-4 डीपीएफ और एकॉइन फ्रंटियर इंक्लूजन मॉरीशस 33,20,753 शेयर की बिक्री करेंगी। वहीं अन्य शेयरधारक 1,37,000 शेयर की बिक्री करेंगे।
निर्गम के लिए तय उच्चतम मूल्य पर कंपनी को 475 रुपए जुटाए जाने की उम्मीद है। यह आईपीओ 24 जून को खुलकर 26 जून को बंद होगा। आईसीआईसीआई सिक्यूरिटीज, एडेलविस फाइनेंशियल सर्विसेस और जेफरीज इंडिया आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।
इंडिया मार्ट इंटरमेश के शेयरों को बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज दोनों प्लेटफॉर्म पर लिस्ट कराया जाएगा। इंडियामार्ट इंटरमेश बिजनेस प्रोडक्ट्स और सर्विसेस के लिए एक ऑनलाइन बिजनेस-टू-बिजनेस मार्केटप्लेस है।
Latest Business News