A
Hindi News पैसा बिज़नेस इंडियाबुल्स ने 1,830 करोड़ रुपए में प्रवर्तक समूह को बेची लंदन स्थित संपत्ति

इंडियाबुल्स ने 1,830 करोड़ रुपए में प्रवर्तक समूह को बेची लंदन स्थित संपत्ति

इंडियाबुल्स रीयल एस्टेट ने शनिवार को कहा कि उसने लंदन स्थित अपनी संपत्ति प्रवर्तक समूह की एक कंपनी को 20 करोड़ पाउंड (करीब 1,830 करोड़ रुपए) में बेच दी है।

Indiabulls Real Estate- India TV Paisa Indiabulls Real Estate

नयी दिल्ली। इंडियाबुल्स रीयल एस्टेट ने शनिवार को कहा कि उसने लंदन स्थित अपनी संपत्ति प्रवर्तक समूह की एक कंपनी को 20 करोड़ पाउंड (करीब 1,830 करोड़ रुपए) में बेच दी है। कंपनी ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि उसने भारतीय कारोबार पर ध्यान देने और कर्ज कम करने के लिये यह कदम उठाया है।

कंपनी के शेयरधारकों ने 28 सितंबर को हुई सालाना आम बैठक में लंदन स्थित संपत्ति प्रवर्तक को बेचने को मंजूरी दे दी थी। कंपनी ने कहा कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली एक अनुषंगी ने सेंचुरी लिमिटेड की अपनी पूरी हिस्सेदारी क्लाइवडेल ओवरसीज लिमिटेड को बेच दी है।

क्लाइवडेल ओवरसीज का स्वामित्व कंपनी के प्रवर्तकों के पास ही है। सेंचुरी लिमिटेड के पास हैनोवर स्क्वेयर में स्थित संपत्ति का मालिकाना हक है। कंपनी ने कहा कि इस सौदे के बाद सेंचुरी लिमिटेड अब उसकी अनुषंगी नहीं रही।

Latest Business News