A
Hindi News पैसा बिज़नेस मानसून का लगेगा सटीक अनुमान, भारत 400 करोड़ रुपए में खरीदेगा सुपर कम्‍यूटर

मानसून का लगेगा सटीक अनुमान, भारत 400 करोड़ रुपए में खरीदेगा सुपर कम्‍यूटर

मानसून के पूर्वानुमान की परिशुद्धता में सुधार के लिए भारत सरकार 6 करोड़ डॉलर (400 करोड़ रुपए) के निवेश से एक सुपर कम्‍प्‍यूटर खरीदेगी।

Beating The Gods: मानसून का लगेगा सटीक अनुमान, भारत 400 करोड़ रुपए में खरीदेगा सुपर कम्‍यूटर- India TV Paisa Beating The Gods: मानसून का लगेगा सटीक अनुमान, भारत 400 करोड़ रुपए में खरीदेगा सुपर कम्‍यूटर

Key Highlights

  • मौसम का अनुमान कृषि उत्‍पादन और आय पर असर डालता है।
  • देश की कुल जीडीपी में कृषि क्षेत्र की हिस्‍सेदारी 16 फीसदी है।
  • कम उत्‍पादन से खाद्य कीमतें और महंगाई बढ़ती है, जिनका सीधा संबंध ब्‍याज दरों से है।
  • विशेषज्ञों का मानना है कि एक बेहतर अनुमान का मतलब होगा कृषि उत्‍पादन में 15 फीसदी वृद्धि।

Latest Business News