दिल्ली बनेगी हरी-भरी, प्रदूषण और सड़कों पर वाहनों की भीड़ कम करने के लिए सरकार खर्च करेगी 19,762 करोड़ रुपए भारत ने अपनी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण और यातायात भीड़ को कम करने के लिए 19,762 करोड़ रुपए (2.95 अरब डॉलर) खर्च करने की योजना बनाई है। Follow us on Congestion Free: दिल्ली बनेगी हरी-भरी, सड़कों पर वाहनों की भीड़ कम करने के लिए सरकार खर्च करेगी 19,762 करोड़ रुपए Sachin Chaturvedi Jun 08, 2016, 7:41:56 IST Key Highlights दिल्ली में यातायात भीड़ को कम करने के लिए 19,762 करोड़ रुपए खर्च करने की योजना नई दिल्ली में रहते हैं तकरीबन 1.6 करोड़ लोग और सड़कों पर दौड़ते हैं 88 लाख वाहन वर्तमान में दिल्ली दुनिया का 11वां सबसे प्रदूषित शहर, हर साल जाती है 30,000 लोगों की जान दिल्ली की हवा में कण पीएम2.5 की मात्रा वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की वार्षिक सिफारिश से 13 गुना ज्यादा Latest Business News 12» और पढ़ें Subscribe to Notifications