मुंबई। भारत में 2019 में वेतनवृद्धि 10 प्रतिशत रहेगी। यह एशिया प्रशांत में सबसे अधिक होगा। एक रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है। वैश्विक सलाहकार, ब्रोकिंग और समाधान कंपनी विलिस टावर्स वाटसन की 2018 की तीसरी तिमाही की वेतन बजट योजना रिपोर्ट में कहा गया है कि 2019 में फार्मा क्षेत्र में सबसे अधिक 10.3 प्रतिशत की वेतनवृद्धि होगी।
इसी तरह उपभोक्ता सामान तथा खुदरा क्षेत्र में वेतन 10 प्रतिशत बढ़ेगा। इसमें कहा गया है कि वित्तीय सेवा क्षेत्र मसलन बैंकों, एनबीएफसी तथा बीमा कंपनियों द्वारा 2019 में कर्मचारियों के वेतन में 9.6 प्रतिशत की वृद्धि की जाएगी। यह 2017 में 9.1 प्रतिशत रही थी।
विलिस टावर्स वाटसन के डाटा सेवा प्रैक्टिस लीडर एशिया प्रशांत संभव राकयान ने कहा कि बहुराष्ट्रीय कंपनियां जिनका भारत में केपीओ-बीपीओ या विनिर्माण परिचालन है, वे वेतन में औसतन दस प्रतिशत की वृद्धि करेंगी। डॉलर मूल्य में यह उनके परिचालन की लागत पर उल्लेखनीय वृद्धि नहीं होगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि कुल वेतनवृद्धि बजट का 42.6 प्रतिशत शीर्ष या औसत से अधिक प्रदर्शन करने वालों के लिए आवंटित किया गया है।
Latest Business News