A
Hindi News पैसा बिज़नेस पाकिस्‍तान ने किया अंतरराष्‍ट्रीय नियमों का उल्‍लंघन, भारत के साथ बंद की डाक मेल सेवा

पाकिस्‍तान ने किया अंतरराष्‍ट्रीय नियमों का उल्‍लंघन, भारत के साथ बंद की डाक मेल सेवा

पाकिस्तान ने बिना कोई पूर्व सूचना या जानकारी दिए ही भारत को पोस्टल विभाग के पत्र भेजना बंद कर दिया।

India slams Pak for unilaterally stopping postal mail service between nation- India TV Paisa Image Source : INDIA SLAMS PAK India slams Pak for unilaterally stopping postal mail service between nation

नई दिल्‍ली। भारत ने सोमवार को पाकिस्‍तान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच डाक सेवा बंद करने का पाकिस्‍तान का एकतरफा निर्णय अंतरराष्‍ट्रीय नियमों का उल्‍लंघन है और अंतरराष्‍ट्रीय समुदाय को इस पर उचित कार्रवाई करनी चाहिए।

केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने सोमवार को आधिकारिक रूप से इस बात की घोषणा की है कि  पाकिस्तान ने भारत के साथ डाक मेल सेवा को बंद कर दिया है। उन्‍होंने कहा कि पाकिस्तान का डाक मेल सेवा बंद करने का एकतरफा निर्णय अंतरराष्ट्रीय नियमों का सीधा-सीधा उल्लंघन है।

केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि पाकिस्‍तान ने यह कदम भारत को बिना कोई पूर्व सूचना दिए ही उठाया है। संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री प्रसाद ने कहा कि पाकिस्‍तान का यह निर्णय सीधे तौर पर अंतरराष्‍ट्रीय पोस्‍टल यूनियन नियमों का उल्‍लंघन है। लेकिन पाकिस्‍तान तो पाकिस्‍तान है।

उन्‍होंने आगे कहा कि पाकिस्‍तान ने बिना कोई पूर्व सूचना या जानकारी दिए ही भारत के पोस्‍टल विभाग के पत्र भेजना बंद कर दिया है।

Latest Business News