नई दिल्ली। करीब 9 साल के बाद देश के सोने के भंडार में बढ़ोतरी देखने को मिली है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) की रिपोर्ट के मुताबिक 2018 के दौरान भारत में सोने के भंडार में 3.8 टन की बढ़ोतरी देखने को मिली है। WGC के मुताबिक भारत का सोने का आधिकारिक भंडार अब बढ़कर 561.9 टन हो गया है और दुनिया में सबसे ज्यादा आधिकारिक सोने का रिजर्व रखने के मामले में भारत 11वें स्थान पर है।
किस महीने कितना बढ़ा सोने का भंडार?
WGC की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल मार्च, अप्रैल और मई के दौरान भारत में सोने के आधिकारिक रिजर्व में बढ़ोतरी देखने को मिली है, मार्च में 2.2 टन बढ़ोतरी हुई थी, इसके बाद अप्रैल में 0.6 टन और अब मई में 0.9 टन की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
2009 में खरीदा था भारत ने 200 टन सोना
भारत ने साल 2009 में 200 टन सोने की खरीद की थी और उस साल भारत में सोने के आधिकारिक रिजर्व में जोरदार बढ़ोतरी हुई थी। उसके बाद इस साल 2018 में रिजर्व 3.8 टन बढ़ा है। हालांकि पिछले भी रिजर्व में बहुत हल्की बढ़ोतरी हुई थी लेकिन वह न के बराबर ही है।
इन देशों के सोने के भंडार में भारत से ज्यादा बढ़ोतरी
हालांकि इस साल भारत में सोने के आधिकारिक रिजर्व में 3.8 टन की बढ़ोतरी के बावजूद यह दुनिया के कई देशों से पीछे है, इस साल यानि जून 2018 तक सबसे अधिक रूस ने 105.3 टन सोने की खरीद की है, रूस के बाद तुर्की में सोने के रिजर्व में 38.1 टन, कजाकिस्तान में 20.8 टन और अर्जेनटीना ने 7 टन की बढ़ोतरी हुई है।
यहां दुनिया में सोने का सबसे ज्यादा रिजर्व
दुनियाभर में सोने के आधिकारिक रिजर्व के मामले में भारत 11वें स्थान पर है, इस लिस्ट में पहले नंबर पर अमेरिका है। WGC के मुताबिक अमेरिका के पास 8133.5 टन सोने का रिजर्व है, दूसरे नंबर पर 3369.9 टन रिजर्व के साथ जर्मनी, तीसरे पर 2814 टन के साथ अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष, चौथे पर 2451.8 टन के साथ इटली और पांचवें पर 2436 टन के साथ फ्रांस है।
Latest Business News