A
Hindi News पैसा बिज़नेस 2023 तक भारत में इंटरनेट का इस्‍तेमाल करने वाले बढ़ कर हो जाएंगे 90 करोड़ लोग, Cisco ने किया दावा

2023 तक भारत में इंटरनेट का इस्‍तेमाल करने वाले बढ़ कर हो जाएंगे 90 करोड़ लोग, Cisco ने किया दावा

सिस्को ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 2023 तक कुल डिवाइस और कनेक्शन में 25 प्रतिशत कनेक्शन एम2एम होंगे।

India's internet user base to cross 900 mn by 2023, says Cisco- India TV Paisa India's internet user base to cross 900 mn by 2023, says Cisco

नई दिल्ली। दिग्‍गज टेक्‍नोलॉजी कंपनी सिस्को ने कहा है कि वर्ष 2023 तक भारत में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों की संख्या बढ़कर 90.7 करोड़ तक पहुंच जाएगी। वर्ष 2018 में देश में 39.8 करोड़ लोग इंटरनेट का उपयोग कर रहे थे। सिस्को की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 2023 तक देश में इंटरनेट से जुड़े उपकरण 2.1 अरब तक पहुंच जाएंगे। इसमें से एक चौथाई मशीन से मशीन (एम2एम) माड्यूल वाले यंत्र होंगे। रिपोर्ट के अनुसार उस समय तक देश में मोबाइल यूजर्स की संख्या 96.6 करोड़ हो जाएगी, जो कुल आबादी का 68 प्रतिशत है। 2018 में यह संख्या 76.3 करोड़ (56 प्रतिशत) थी।

रिपोर्ट में कहा गया है कि 2023 तक हर 20 में से एक कनेक्शन 5जी वाला होगा। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भारत में इंटरनेट से जुड़े उपकरणों और कनेक्शन की वृद्धि 7 प्रतिशत वार्षिक की दर से हो रही है, जो आबादी में वृद्धि दर से अधिक है।

सिस्‍को ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 2023 तक कुल डिवाइस और कनेक्‍शन में 25 प्रतिशत कनेक्‍शन एम2एम होंगे। सभी नेटवर्क डिवाइस में 38 प्रतिशत स्‍मार्टफोन होने की संभावना है, जबकि कनेक्‍टेड टीवी की हिस्‍सेदारी 12 प्रतिशत होगी। 2023 तक भारत में सभी नेटवर्क डिवाइस में 78 प्रतिशत उपभोक्‍ता सेगमेंट में होगा। 2018 में यह 83 प्रतिशत था।

Latest Business News