A
Hindi News पैसा बिज़नेस लगातार घट रहा है देश का विदेशी मुद्रा भंडार, पिछले हफ्ते आई 1.43 अरब डॉलर की कमी

लगातार घट रहा है देश का विदेशी मुद्रा भंडार, पिछले हफ्ते आई 1.43 अरब डॉलर की कमी

देश का विदेशी मुद्रा भंडार चार मई को समाप्त सप्ताह में 1.426 अरब डॉलर घटकर 418.940 अरब डॉलर रह गया, जो 27,962.8 अरब रुपए के बराबर है। इस गिरावट के पीछे मुख्‍य कारण विदेशी मुद्रा आस्तियों में कमी आना है।

forex reserves- India TV Paisa forex reserves

नई दिल्‍ली। देश का विदेशी मुद्रा भंडार चार मई को समाप्त सप्ताह में 1.426 अरब डॉलर घटकर 418.940 अरब डॉलर रह गया, जो 27,962.8 अरब रुपए के बराबर है। इस गिरावट के पीछे मुख्‍य कारण विदेशी मुद्रा आस्तियों में कमी आना है। भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार इससे पिछले सप्ताहांत में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 3.216 अरब डॉलर घटकर 420.366 अरब डॉलर रह गया था। 

इससे पूर्व 13 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 426.028 अरब डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू गया था। आठ सितंबर 2017 को समाप्त तिमाही में देश का विदेशी मुद्रा भंडार पहली बार 400 अरब डॉलर के स्तर को लांघने में कामयाब रहा थ्रा। लेकिन उसके बाद में इसमें उतार चढ़ाव रहा है। 

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा आस्तियां आलोच्य सप्ताह में 1.56 अरब डॉलर घटकर 393.71 अरब डॉलर हो गया, जो 26,278.4 अरब रुपए के बराबर है। अमेरिकी डॉलर में अभिव्यक्त किए जाने वाले एफसीए में मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पौंड और जापानी येन जैसे गैर-अमेरिकी मुद्राओं की तेजी अथवा अवमूल्यन के प्रभावों को शामिल किया जाता है। 

रिजर्व बैंक ने बताया कि समीक्षाधीन सप्ताह में देश का स्वर्ण आरक्षित भंडार 15.07 करोड़ डॉलर बढ़कर 21.661 अरब डॉलर हो गया, जो 1,446.6 अरब रुपए के बराबर है। 
इस दौरान अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में देश का विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 71 लाख डॉलर घटकर 1.51 अरब डॉलर हो गया, जो 101.2 अरब रुपए के बराबर है। आईएमएफ में देश के मौजूदा भंडार का मूल्य 97 लाख डॉलर घटकर 2.04 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 136.6 अरब रुपए के बराबर है।

Latest Business News