A
Hindi News पैसा बिज़नेस जून में कोयला आयात में बढ़त दर्ज, 50 प्रतिशत बढ़कर 1.87 करोड़ टन पर पहुंचा

जून में कोयला आयात में बढ़त दर्ज, 50 प्रतिशत बढ़कर 1.87 करोड़ टन पर पहुंचा

जून में कुल कोयला आयात में नॉन-कोकिंग कोल का हिस्सा 1.30 करोड़ टन रहा। वहीं इस दौरान कोकिंग कोयले का आयात 24.6 लाख टन से बढ़कर 40.6 लाख टन पर पहुंच गया

<p>जून में कोयला आयात 50...- India TV Paisa Image Source : PTI जून में कोयला आयात 50 प्रतिशत बढ़ा

नई दिल्ली। देश का कोयला आयात इस साल जून में 50 प्रतिशत बढ़कर 1.87 करोड़ टन पर पहुंच गया। एमजंक्शन सर्विसेज के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। पिछले साल जून में भारत का कोयला आयात 1.25 करोड़ टन रहा था। एमजंक्शन टाटा स्टील और सेल का संयुक्त उद्यम है। यह एक बी2बी ई-कॉमर्स कंपनी है जो कोयले पर शोध रपट भी प्रकाशित करती है। एमजंक्शन सर्विसेज ने कहा कि जून में कोयला आयात 1.87 करोड़ टन रहा। 

जून में कोयले का आयात पिछले साल की इसी अवधि यानि जून, 2020 की तुलना में 50.05 प्रतिशत बढ़ा है। जून, 2020 में देश का कोयला आयात 1.25 करोड़ टन रहा था। जून में प्रमुख और गैर-प्रमुख बंदरगाहों से भारत का कोयला आयात चालू वित्त वर्ष के मई महीने की तुलना में 5.76 प्रतिशत घट गया। एमजंक्शन सर्विसेज के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनय वर्मा ने कहा, ‘‘जून में कोयले के आयात में उम्मीद के अनुरूप मामूली गिरावट आई। यह रुख मानसून के दौरान जारी रहने की संभावना है, क्योंकि कीमतें कई साल के उच्चस्तर पर बनी हुई हैं।’’ जून में कुल कोयला आयात में नॉन-कोकिंग कोल का हिस्सा 1.30 करोड़ टन रहा। पिछले साल जून में यह आंकड़ा 82.8 लाख टन रहा था। वहीं इस दौरान कोकिंग कोयले का आयात 24.6 लाख टन से बढ़कर 40.6 लाख टन पर पहुंच गया। 

अप्रैल-जून, 2021 के दौरान कुल कोयला आयात पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि से करीब 32.13 प्रतिशत बढ़कर 6.09 करोड़ टन पर पहुंच गया। जून तिमाही के दौरान नॉन-कोकिंग कोयले का आयात बढ़कर 4.20 करोड़ टन पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान अवधि में 3.10 करोड़ टन था। इसी तरह कोकिंग कोयले का आयात 88.7 लाख टन से बढ़कर 1.32 करोड़ टन पर पहुंच गया। 

 

यह भी पढ़ें: खत्म होगी गाड़ियों के एक राज्य से दूसरे राज्य में ट्रांसफर की टेंशन

यह भी पढ़ें:  महंगी हुई CNG और PNG, जानिये कहां पहुंची आपके शहर में कीमतें

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त के बीच पेट्रोल और डीजल में राहत

Latest Business News