नई दिल्ली। भारत सरकार की तरफ से देश में कारोबार को आसान बनाने और नया कारोबार शुरू करने के लिए किए गए आसान नियमों की वजह से भारत ईज ऑफ डूइंग बिजनेस इंडेक्स में काफी ऊपर आ सकता है। आज वर्ल्ड बैंक अपने 190 देशों के लिए ईज ऑफ डूइंग बिजनेस का इंडेक्स जारी करेगा और ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इस साल भारत पिछल साल के मुकाबले 30 स्थान ऊपर आ सकता है।
पिछले साल वर्ल्ड बैंक ने भारत को 130वें स्थान पर रखा था और इसके बाद केंद्र सरकार ने अपने सभी मंत्रालयों को निर्देश दिया था कि ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के नियमों को आसान बनाए। साथ में राज्यों से भी इसपर सहयोग मांगा गया था। सरकार को उम्मीद है कि उसका प्रयास काम कर सकता है और भारत इस इंडेक्स में काफी ऊपर आ सकता है। इस साल देश में नई टैक्स व्यवस्था GST भी लागू हो चुकी है ऐसे में सरकार इस बार ज्यादा आशावान दिख रही है। सरकार को उम्मीद है कि इस साल भारत लिस्ट में 100वें स्थान पर आ जाएगा।
विश्व बैंक की तरफ से इंडेक्स जारी होने के बाद केंद्रीय वित्तमंत्री इसपर अपनी राय देंगे। वित्तमंत्रालय ने घोषणा की है कि शाम को वित्तमंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी।
Latest Business News