A
Hindi News पैसा बिज़नेस भारत, मालदीव ने टैक्स चोरी रोकने के लिए समझौते पर किए हस्ताक्षर

भारत, मालदीव ने टैक्स चोरी रोकने के लिए समझौते पर किए हस्ताक्षर

भारत और मालदीव ने टैक्स के बारे में सूचनाएं साझा करने और अंतरराष्ट्रीय हवाई परिवहन से उत्पन्न आय पर दोहरे कराधान से बचाव के लिए दो समझौतों पर हस्ताक्षर किए।

भारत-मालदीव ने टैक्स चोरी रोकने के लिए समझौते पर किए हस्ताक्षर, एक्सचेंज करेंगे इंफॉर्मेशन- India TV Paisa भारत-मालदीव ने टैक्स चोरी रोकने के लिए समझौते पर किए हस्ताक्षर, एक्सचेंज करेंगे इंफॉर्मेशन

नई दिल्ली। भारत और मालदीव ने टैक्स के बारे में सूचनाएं साझा करने और अंतरराष्ट्रीय हवाई परिवहन से उत्पन्न आय पर दोहरे कराधान से बचाव के लिए दो समझौतों पर हस्ताक्षर किए। मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन अब्दुल गय्यूम की भारत यात्रा के दौरान ये समझौते किये गये। वह दो दिन की यात्रा पर यहां आये हुए हैं। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, पहला समझौता कर से संबंधित सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए है।

दोनों देशों के बीच हुए समझौते के मुताबिक बैंक सूचना का भी आदान प्रदान करेंगे। इससे टैक्स चोरी और टैक्स से बचने के उपायों पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी। बयान के अनुसार समझौता पारदर्शिता और सूचना के आदान प्रदान के अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप है। वित्त मंत्रालय ने कहा कि समझौते से कर मामलों में सूचना के प्रभावी आदान-प्रदान को लेकर दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग बढ़ेगा।

बयान में कहा गया है कि दूसरा समझौता भारत और मालदीव के एयरलाइन उपक्रमों के लिए दोहरे टैक्स बचाव के लिए है। बयान के अनुसार दूसरा समझौता भारत और मालदीव के एयरलाइन उपक्रमों के लिये कर निश्चितता उपलब्ध कराएगा।

Latest Business News