A
Hindi News पैसा बिज़नेस अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला प्रगति मैदान में 14 से 27 नवंबर के बीच आयोजित होगा

अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला प्रगति मैदान में 14 से 27 नवंबर के बीच आयोजित होगा

वाणिज्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (आईआईटीएफ) का आयोजन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में एक साल के अंतराल के बाद इस वर्ष 14-27 नवंबर के बीच किया जाएगा।

अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला प्रगति मैदान में 14 से 27 नवंबर के बीच आयोजित होगा- India TV Paisa Image Source : INDIATRADEFAIR अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला प्रगति मैदान में 14 से 27 नवंबर के बीच आयोजित होगा

नई दिल्ली: वाणिज्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (आईआईटीएफ) का आयोजन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में एक साल के अंतराल के बाद इस वर्ष 14-27 नवंबर के बीच किया जाएगा। इस बार व्यापार मेले का विषय आत्मनिर्भर भारत है। भारत व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) इस विशाल व्यापार मेले का आयोजन करता है। इस मेले को पहली बार 1979 में आयोजित किया गया था। कोविड-19 महामारी के कारण पिछले साल मेले का आयोजन नहीं किया गया था। इससे पहले 1980 में भी मेले का आयोजन नहीं हो सका था।

मंत्रालय ने कहा कि 14 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी एवं सभा केंद्र (आईईसीसी) के नवनिर्मित हॉल के साथ ही प्रगति मैदान में मौजूदा हॉल में किया जाएगा। बयान में कहा गया कि इस दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा और व्यापार मेला अर्थव्यवस्था, निर्यात क्षमता, आपूर्ति श्रृंखला और मांग को बढ़ावा देने के साथ ही इस बार के विषय ‘आत्मनिर्भर भारत’ को प्रदर्शित करेगा। बयान में कहा गया कि व्यापार मेला 14-18 नवंबर तक थोक कारोबार खंड के लिए आरक्षित होगा, जिसके बाद इसे आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। मेले का समय सुबह 9.30 बजे से शाम 7.30 बजे तक रहेगा।

Latest Business News