A
Hindi News पैसा बिज़नेस थोक महंगाई दर बढ़ने पर उद्योग जगत ने ब्याज दरें घटाने की मांग की, WPI 5.25 फीसदी

थोक महंगाई दर बढ़ने पर उद्योग जगत ने ब्याज दरें घटाने की मांग की, WPI 5.25 फीसदी

थोक महंगाई दर जनवरी में ढाई साल के उच्चतम स्तर 5.25 प्रतिशत पर पहुंच गई है। इसके बाद भारतीय उद्योग जगत ने ब्याज दरों को कम करने की मांग की है।

थोक महंगाई दर बढ़ने पर उद्योग जगत ने की ब्याज दरें घटाने की मांग, जनवरी में WPI 5.25 फीसदी के उच्‍च स्‍तर पर- India TV Paisa थोक महंगाई दर बढ़ने पर उद्योग जगत ने की ब्याज दरें घटाने की मांग, जनवरी में WPI 5.25 फीसदी के उच्‍च स्‍तर पर

नई दिल्ली। थोक महंगाई दर जनवरी में ढाई साल के उच्चतम स्तर 5.25 प्रतिशत पर पहुंच गई है। इसके बाद भारतीय उद्योग जगत ने ब्याज दरों को कम करने की मांग की है। इतना ही नहीं नीति निर्माताओं से विनिर्माण और बुनियादी ढांचा क्षेत्र को ऋण प्रवाह बढ़ाने और उसकी बेहतरी के लिए कदम उठाने की भी मांग की है। गौरतलब है कि दिसंबर 2016 में यह आंकड़ा 3.39 प्रतिशत था। इससे पहले जुलाई 2014 में यह 5.41 प्रतिशत के उच्च स्तर पर पहुंच गई थी।

औद्योगिक संगठन फिक्की के अध्यक्ष पंकज पटेल ने कहा, औद्योगिक अर्थव्यवस्था अभी भी कमजोर बनी हुई है और विनिर्माण एवं बुनियादी ढांचा क्षेत्र को ऋण प्रवाह बेहतर करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, हमें आगे बैंकों द्वारा ब्याज दरों मैं कटौती किए जाने की जरूरत है और हम उम्मीद करते हैं कि इस संबंध में भारतीय रिजर्व बैंक के दिशानिर्देश बैंक अपनाएंगे ताकि कंपनियों के लिए ब्याज दर कम की जा सके।

इसी प्रकार एसोचैम ने नीति निर्माताओं से भविष्य में बढ़ती ब्याज दरों की स्थिति और उद्योगों की भविष्य में निवेश करने की सीमित क्षमता को देखते हुए सही कदम उठाए जाने की मांग की है।

एसोचैम के अध्यक्ष संदीप जजोडिया ने कहा कि वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने के चलते पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों पर नीति निर्माताओं को ध्यान देना चाहिए क्योंकि इससे आयात बिल पर दबाव पड़ता है और इससे विनिमय दर भी प्रभावित होती है।

इसी प्रकार रेटिंग एजेंसी इक्रा की प्रधान अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा कि खाद्यान्नों, वस्तुओं के दाम और विनिमय दर में संभावित तेजी से हमें फरवरी में भी थोक मुद्रास्फीति बढ़ने की आशंका है।

Latest Business News