A
Hindi News पैसा बिज़नेस भारतीय कंपनियों ने विदेशी बाजारों से अक्टूबर में 3.41 अरब डॉलर जुटाए

भारतीय कंपनियों ने विदेशी बाजारों से अक्टूबर में 3.41 अरब डॉलर जुटाए

भारतीय कंपनियों द्वारा विदेशी बाजारों से रिण के तौर पर जुटायी गई रकम अक्टूबर 2019 में दोगुनी होकर 3.41 अरब डॉलर पर पहुंच गई। 

RBI data on India borrowing- India TV Paisa Image Source : SOCIAL MEDIA RBI data on India borrowing

नयी दिल्ली। भारतीय कंपनियों द्वारा विदेशी बाजारों से रिण के तौर पर जुटायी गई रकम अक्टूबर 2019 में दोगुनी होकर 3.41 अरब डॉलर पर पहुंच गई। एक साल पहले इसी महीने घरेलू कंपनियों ने 1.41 अरब डॉलर का विदेशी कर्ज जुटाया था। रिजर्व बैंक (आरबीआई) के आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर में घरेलू कंपनियों द्वारा जुटाई गई रकम में से 2.87 अरब डॉलर बाह्य वाणिज्यिक ऋण (ईसीबी) स्वत: मंजूरी मार्ग से जुटाया गया।

वहीं, 53.8 करोड़ डॉलर का कर्ज ईसीबी के मंजूरी मार्ग से एकत्र किया गया है। ईसीबी श्रेणी में, स्वत: मार्ग से पूंजी जुटाने वाली प्रमुख कंपनियों में मुथूट फाइनेंस (40 करोड़ डॉलर), एचपीसीएल-मित्तल एनर्जी (30 करोड़ डॉलर) वर्धा सोलर (25.1 करोड़ डॉलर), लार्सन एंड टुब्रो (20 करोड़ डॉलर), डेक्कन फाइन केमिकल्स (14 करोड़ डॉलर) और आदित्य बिड़ला फाइनेंस (7.5 करोड़ डॉलर) रही। मंजूरी मार्ग से इस साल अक्टूबर में दो कंपनियों जेएसडब्ल्यू स्टील (40 करोड़ डॉलर) और श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस (13.8 करोड़ डॉलर) ने पूंजी जुटाई है। इस दौरान, मसाला बॉन्ड या रुपये आधारित बॉन्ड से कोई राशि नहीं जुटाई गई है।

Latest Business News