A
Hindi News पैसा बिज़नेस भारतीय कंपनियों ने विदेशी बाजारों से जनवरी में जुटाये 2.42 अरब डॉलर, पिछले साल की तुलना में है 45% कम

भारतीय कंपनियों ने विदेशी बाजारों से जनवरी में जुटाये 2.42 अरब डॉलर, पिछले साल की तुलना में है 45% कम

उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक माह के दौरान जुटाई गई कुल रकम में 2.27 अरब डॉलर बाह्य वाणिज्यिक उधारी (ईसीबी) के जरिये जुटाया गया।

externel commercial borowing- India TV Paisa Image Source : EXTERNEL COMMERCIAL BOROW externel commercial borowing

मुंबई। भारतीय कंपनियों की विदेशी बाजारों से जुटाई गई रकम जनवरी 2019 में एक साल पहले के इसी माह की तुलना में 45 प्रतिशत गिरकर 2.42 अरब डॉलर रही। रिजर्व बैंक के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। 

घरेलू कंपनियों ने एक साल पहले जनवरी माह में विदेशों से 5.40 अरब डॉलर का कर्ज जुटाया था।  उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक माह के दौरान जुटाई गई कुल रकम में 2.27 अरब डॉलर बाह्य वाणिज्यिक उधारी (ईसीबी) के जरिये जुटाया गया। ईसीबी में विदेशी बाजारों से स्वत: मंजूरी मार्ग के जरिये राशि जुटाई जाती है। 

जनवरी 2019 में ईसीबी के अलावा 15 करोड़ रुपये की राशि मंजूरी मार्ग के जरिये विदेशों से जुटाई गई। हालांकि, इस दौरान जनवरी 2018 और जनवरी 2019 दोनों महीने में रुपए में अंकित बांड जारी नहीं किए गए।

विदेशी बाजारों से पूंजी जुटाने वाली प्रमुख कंपनियों में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने 90 करोड़ डॉलर, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन ने 50 करोड़ डॉलर और हिन्दुस्तान पेट्रोलियक कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने 20 करोड़ डॉलर विदेशी बाजारों से जुटाये हैं। तीनों तेल विपणन कंपनियों ने स्वत: मंजूरी मार्ग के जरिये यह पूंजी अपने सामान्य कार्य जरूरतों को पूरा करने के लिए जुटाई है। इसके अलावा पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ने 22.85 करोड़ डॉलर और रिलायंस होम फाइनेंस ने इस दौरान 3.55 करोड़ डॉलर विदेशी बाजारों से उठाए हैं।

Latest Business News