भारत का सुपरपावर बनने का सपना कैसे होगा पूरा, स्कूलों में नहीं है बिजली, कम्प्यूटर और लाइब्रेरी भारत में 100,000 से ज्यादा स्कूल केवल एक शिक्षक के भरोसे हैं, जो कि सरकार और अन्य सभी प्रतिभागियों के लिए एक खतरे की घंटी है। Follow us on The Lost Student: भारत का सुपरपावर बनने का सपना कैसे होगा पूरा, स्कूलों में नहीं है बिजली, कम्प्यूटर और लाइब्रेरी Surbhi Jain Aug 18, 2016, 10:18:32 IST Key Highlights भारत में 100,000 से ज्यादा स्कूल केवल एक शिक्षक के भरोसे हैं। स्कूल में कम्प्यूटर या लाइब्रेरियन के साथ ही कई अन्य महत्वपूर्ण चीजों का भी अभाव है। भारतीय स्कूलों को भारत के सुपरपावर बनने के सपने को पूरा करने में मदद करने से पहले स्वयं एक बहुत लंबा रास्ता तय करना होगा। भारत इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी हब होने के बावजूद देश में 26.42 फीसदी स्कूलों के पास ही कम्प्यूटर्स हैं। Latest Business News 12» और पढ़ें Subscribe to Notifications