नई दिल्ली: सितंबर महीने के दौरान देश में सोने और चांदी के आयात में भारी गिरावट देखने को मिली है। वाणिज्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर के दौरान देश में मूल्य के आधार पर सोने के आयात में 51.42 प्रतिशत और चांदी के आयात में 48.33 प्रतिशत की भारी गिरावट देखने को मिली है।
आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर के दौरान देश में 9099.09 करोड़ रुपए के सोने का आयात हुआ है जबकि पिछल साल सितंबर में 18731.31 करोड़ रुपए के सोने का आयात हुआ था। डॉलर में देखा जाए तो सितंबर में 127.55 करोड़ डॉलर के सोने का आयात हुआ है जबकि पिछले साल सितंबर में 259.38 करोड़ डॉलर के सोने का आयात हुआ था।
चांदी की बात करें तो इस साल सितंबर में 1102.56 करोड़ रुपए (15.45 करोड़ डॉलर) की चांदी विदेश से आयात होकर भारत आई है जबकि पिछले साल 2133.81 करोड़ रुपए (29.55 करोड़ डॉलर) की चांदी का आयात हुआ था।
Latest Business News