A
Hindi News पैसा बिज़नेस भारत का विदेशीमुद्रा भंडार सर्वकालिक रिकॉर्ड नई ऊंचाई पर पहुंचा, बढ़कर हुआ 473 अरब डॉलर

भारत का विदेशीमुद्रा भंडार सर्वकालिक रिकॉर्ड नई ऊंचाई पर पहुंचा, बढ़कर हुआ 473 अरब डॉलर

इस दौरान स्वर्ण भंडार 21.8 करोड़ डॉलर घटकर 28.779 अरब डॉलर रहा।

India forex reserves soar to record USD 473 billion- India TV Paisa India forex reserves soar to record USD 473 billion

नई दिल्‍ली। देश का विदेशी मुद्रा भंडार सात फरवरी को समाप्त सप्ताह में 1.701 अरब डॉलर बढ़कर 473 अरब डॉलर के सर्वकालिक रिकॉर्ड नई ऊंचाई पर पहुंच गया। रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। इससे पिछले सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 4.607 अरब डॉलर बढ़कर 471.3 अरब डॉलर हो गया था।

समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां बढ़ने से विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि हुई है। इस दौरान विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 1.938 अरब डॉलर बढ़कर 439.186 अरब डॉलर हो गई। समग्र मुद्रा भंडार में विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां एक प्रमुख घटक है।

डॉलर में व्‍यक्‍त किए जाने वाले विदेशी मुद्रा संपत्ति पर विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गैर-अमेरिकी मुद्राओं जैसे यूरो, पौंड और येन में होने वाल उतार-चढ़ाव का भी असर पड़ता है।

इस दौरान स्वर्ण भंडार 21.8 करोड़ डॉलर घटकर 28.779 अरब डॉलर रहा। आलोच्य सप्ताह के दौरान अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में विशेष आहरण अधिकार 20 लाख डॉलर घटकर 1.436 अरब डॉलर रह गया, जबकि आईएमएफ में देश की आरक्षित निधि भी 1.6 करोड़ डॉलर घटकर 3.599 अरब डॉलर रह गई। 

Latest Business News