नई दिल्ली। चीन से सस्ते माल के आयात को कम करने और घरेलू उद्योग को सस्ते चीनी माल से बचाने के लिए सरकार लगातार कदम उठा रही है। मंगलवार को इस दिशा में एक और कदम उठाया गया है। चीन से आयात होने वाले सस्ते सिंथेटिक रबड़ (FKM) पर पहले से लागू डंपिंग रोधी शुल्क को 3 महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। सरकार ने पहले ही इसके अयात पर डंपिंग रोधी शुल्क लगाया हुआ है लेकिन उसकी मियाद 27 जुलाई को खत्म हो रही थी लेकिन अब 27 अक्तूबर तक यह नियम लागू रहेगा।
अपने यहां बनने वाले सस्ते माल को चीन भारत सहित दुनिया के दूसरे देशों में भारी मात्रा में भेजता है जिस वजह से भारत सहित अन्य आयात करने वाले देशों के स्थानीय उदयोगों को नुकसान उठाना पड़ता है। चीन की इस चाल को देखते हुए भारत सरकार ने पहले ही चीन से आने वाले सस्ते सिंथेटिक रबड़ पर डंपिंग रोधी शुल्क लगाया हुआ है ताकि चीन ज्यादा सिंथेटिक रबड़ भारतीय बाजार में न भेज सके और घरेलू इंडस्ट्री को इससे नुकसान न हो। अब यह शुल्क 27 अक्तूबर तक लागू रहेगा।
लद्दाख बॉर्डर पर चीन की गलती उसपर लगातार भारी पड़ती जा रही है, पहले भारत ने चीन की 59 मोबाइल ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया है और अब चीन को डर सता रहा है कि कहीं भारत उसकी 7 बड़ी कंपनियों को अपने यहां प्रतिबंधित न कर दे। इन बड़ी कंपनियों में अलीबाबा और हुआवे जैसे नाम शामिल हैं।
Latest Business News