A
Hindi News पैसा बिज़नेस दूसरी तिमाही में इंडिया सीमेंट्स का शुद्ध लाभ 62% गिरा, पेट्रोनेट का मुनाफा 28 प्रतिशत बढ़ा

दूसरी तिमाही में इंडिया सीमेंट्स का शुद्ध लाभ 62% गिरा, पेट्रोनेट का मुनाफा 28 प्रतिशत बढ़ा

इंडिया सीमेंट्स का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 62.07% गिरकर 23.67 करोड़ रुपए रहा। पिछले वित्त वर्ष में यह आंकड़ा 62.41 करोड़ रुपए था।

दूसरी तिमाही में इंडिया सीमेंट्स का शुद्ध लाभ 62% गिरा, पेट्रोनेट का मुनाफा 28 प्रतिशत बढ़ा- India TV Paisa दूसरी तिमाही में इंडिया सीमेंट्स का शुद्ध लाभ 62% गिरा, पेट्रोनेट का मुनाफा 28 प्रतिशत बढ़ा

नई दिल्ली। इंडिया सीमेंट्स का एकल शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 62.07% गिरकर 23.67 करोड़ रुपए रहा। पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में यह आंकड़ा 62.41 करोड़ रुपए था।

बंबई शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि समीक्षावधि में उसकी कुल आय 3.01% गिरकर 1,274.90 करोड़ रुपए रही है। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 1,314.44 करोड़ रुपए थी। कंपनी का कुल व्यय 1.30% बढ़कर 1,238.70 करोड़ रुपए रहा है, जो इससे पिछले साल इस दौरान 1,222.78 करोड़ रुपए था।

पेट्रोनेट का लाभ 28 प्रतिशत उछला

देश की सबसे बड़ी गैस आयातक कंपनी पेट्रोनेट एलएनजी लि. का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 28 प्रतिशत उछलकर 589 करोड़ रुपए रहा। कंपनी ने गैस प्रसंस्करण में अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए किसी एक तिमाही में अबतक का सर्वाधिक लाभ दर्ज किया है।

पेट्रोनेट के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रभात सिंह ने कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2016-17 की इसी तिमाही में यह 460 करोड़ रुपए था। उन्होंने कहा कि यह एक रिकॉर्ड है। पेट्रोनेट का गुजरात में दाहेज आयात टर्मिनल और केरल में कोच्चि इकाई में 220,000 अरब यूनिट (ब्रिटिश थर्मल यूनिट) तरल प्राकृतिक गैस (एलएनजी) का आयात किया गया। यह एक साल पहले के 185,000 अरब यूनिट एलएनजी के आयात और प्रसंस्करण के मुकाबले 14 प्रतिशत अधिक है।

Latest Business News