A
Hindi News पैसा बिज़नेस FDI पाने वाले शीर्ष 10 देशों में भारत भी शामिल, 2019 में आया 49 अरब डॉलर का विदेशी निवेश

FDI पाने वाले शीर्ष 10 देशों में भारत भी शामिल, 2019 में आया 49 अरब डॉलर का विदेशी निवेश

भारत में एफडीआई निवेश 2019 में 16 प्रतिशत बढ़कर 49 अरब डॉलर पर पहुंचने का अनुमान है। वहीं 2018 में 42 अरब डॉलर का विदेशी निवेश दर्ज किया गया था।

India among top 10 FDI recipients, attracts $49 bn inflows in 2019- India TV Paisa India among top 10 FDI recipients, attracts $49 bn inflows in 2019

संयुक्तराष्ट्र। भारत 2019 में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) आकर्षित करने वाले शीर्ष दस देशों में शामिल रहा। इस दौरान भारत में एफडीआई 16 प्रतिशत बढ़कर 49 अरब डॉलर रहा। इसके चलते दक्षिण एशिया में एफडीआई वृद्धि में तेजी आई।

संयुक्तराष्ट्र की अंकटाड (संयुक्तराष्ट्र व्यापार एवं विकास संगठन) द्वारा तैयार वैश्विक निवेश रिपोर्ट में कहा गया है कि 2019 में वैश्विक स्तर पर प्रत्यक्ष विदेशी निवेश एक प्रतिशत गिरकर 1390 अरब डॉलर रहा। 2018 में यह 1410 अरब डॉलर पर था।

इसमें कहा गया है कि वृहद आर्थिक प्रदर्शन में कमजोरी तथा व्यापार तनाव समेत नीतिगत मोर्चे पर अनिश्चितता से निवेश में गिरावट आई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि विकासशील अर्थव्यवस्थाओं ने वैश्विक एफडीआई का आधे से ज्यादा हिस्सा आकर्षित किया है। दक्षिण एशिया में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश 2019 में 10 प्रतिशत बढ़कर 60 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

इसमें भारत की अहम भूमिका रही। रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में एफडीआई निवेश 2019 में 16 प्रतिशत बढ़कर 49 अरब डॉलर पर पहुंचने का अनुमान है। वहीं 2018 में 42 अरब डॉलर का विदेशी निवेश दर्ज किया गया था। 

Latest Business News