A
Hindi News पैसा बिज़नेस 2018 तक हर गांव में पहुंचेगा हाई-स्पीड ब्राडबैंड, 10 हजार करोड़ रुपए खर्च करेगी सरकार

2018 तक हर गांव में पहुंचेगा हाई-स्पीड ब्राडबैंड, 10 हजार करोड़ रुपए खर्च करेगी सरकार

भारत का लक्ष्य साल 2018 तक देश के हर गांव तक हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड पहुंचाना है। इसके लिए सरकार ने बजट में 10,000 करोड़ रुपए आवंटित किए है।

2018 तक हर गांव में पहुंचेगा हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड, 10 हजार करोड़ रुपए खर्च करेगी सरकार- India TV Paisa 2018 तक हर गांव में पहुंचेगा हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड, 10 हजार करोड़ रुपए खर्च करेगी सरकार

नई दिल्ली। भारत का लक्ष्य साल 2018 तक देश के हर गांव तक उच्च गति की डिजिटल कनेक्टिविटी (हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड) पहुंचाना है। साथ ही वह इस क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता को अन्य देशों के साथ भी साझा करना चाहती है। इसके लिए आम बजट में सरकार ने 10,000 करोड़ रुपए का आवंटन किया है।

वैश्विक सम्मेलन में दूरसंचार सचिव जे. एस. दीपक ने कहा, “भारत का दूरसंचार विभाग सार्वभौमिक सेवा दायित्व (यूएसओ) फंड के तहत साल 2018 तक देश के हर गांव में हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड पहुंचाने के काम में जुटी है।” उन्होंने आगे कहा, “सरकार सभी छह लाख गांवों तक प्रौद्योगिकी के फायदे पहुंचाना चाहती है, और सभी ग्रामीण क्षेत्रों ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क पहुंचाने पर काम कर रही है।”

  • दीपक ने भारतीय दूरसंचार क्षेत्र को सबसे तेजी से विकसित हो रहा क्षेत्र बताया और इसकी खूबियों को गिनाया।
  • उन्होंने कहा, “भारतीय उत्पाद कम कीमत में बेहतरीन गुणवत्ता के होते हैं।
  • साथ ही ये भविष्य के लिए मुफीद हैं, क्योंकि उन्हें आसानी से अपग्रेड किया जा सकता है।”
  • उन्होंने कहा, “देश में स्टार्ट-अप पारिस्थितिकी तंत्र तेजी से बढ़ रहा है, जोकि दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा तंत्र है।

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने एक फरवरी को पेश किए गए आम बजट में भारत नेट परियोजना को वित्त वर्ष 2017-18 में हाइस्पीड ब्रॉडबैंड लगाने के लिए 10,000 करोड़ रुपए का आवंटन किया है।

Latest Business News