A
Hindi News पैसा बिज़नेस Active Indian: भारत में 90 करोड़ के पार पहुंची एक्टिव मोबाइल यूजर्स की संख्‍या, आइडिया ने मारी बाजी

Active Indian: भारत में 90 करोड़ के पार पहुंची एक्टिव मोबाइल यूजर्स की संख्‍या, आइडिया ने मारी बाजी

भारत में मोबाइल कंज्‍यूमर्स की संख्‍या 1,003,487,792 हो गई है। पिछले साल अक्‍टूबर महीने के दौरान भारत में 85.3 लाख नए एक्टिव मोबाइल उपभोक्‍ता जुड़े हैं।

Active Indian: भारत में 90 करोड़ के पार पहुंची एक्टिव मोबाइल यूजर्स की संख्‍या, आइडिया ने मारी बाजी- India TV Paisa Active Indian: भारत में 90 करोड़ के पार पहुंची एक्टिव मोबाइल यूजर्स की संख्‍या, आइडिया ने मारी बाजी

नई दिल्‍ली। भारतीय टेलिकॉम नियामक (ट्राई) की एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार भारत में मोबाइल कंज्‍यूमर्स की संख्‍या एक अरब को पार करते हुए 1,003,487,792 हो गई है। पिछले साल अक्‍टूबर महीने के दौरान भारत में 85.3 लाख नए एक्टिव मोबाइल उपभोक्‍ता जुड़े हैं। जिसके साथ देश में कुल एक्टिव कनेक्‍शन की संख्‍या बढ़कर 90.22 करोड़ हो गई है। सबसे ज्‍यादा चौकाने वाले आंकड़े आइडिया के हैं। जिसके पास सौ फीसदी से ज्‍यादा यानि कि 103 फीसदी एक्टिव यूजर्स हैं। ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक अक्‍टूबर महीने में एयरटेल ने सबसे ज्‍यादा 27.6 लाख नए कंज्‍यूमर अपने साथ जोड़े। इस रिपोर्ट के अनुसार देश में सबसे ज्‍यादा 23.72 फीसदी मार्केट शेयर एयरटेल के पास है। वहीं वोडाफोन के पास 18.88 फीसदी, आइडिया के पास 16.67 फीसदी, रिलायंस के पास 11.10 फीसदी और एयरसेल के पास 8.43 फीसदी कस्‍टमर्स हैं।

Drop and Gain: अब हर कॉल-ड्रॉप का मिलेगा पैसा, ट्राई ने कंपनियों को पेमेंट शुरू करने का दिया आदेश

आइडिया के पास सबसे ज्‍यादा एक्टिव यूजर्स

इस रिपोर्ट के अनुसार देश में सबसे ज्‍यादा 103 फीसदी एक्टिव यूजर्स आइडिया के हैं। 100 फीसदी से अधिक का यह आंकड़ा दूसरे मोबाइल ऑपरेटर्स द्वारा आइडिया के नेटवर्क में रोमिंग के चलते आया है। इसके बाद देश में आरकॉम के पास 97.17 फीसदी और एयरटेल के पास 96.85 फीसदी एक्टिव यूजर्स हैं। लेकिन एक्टिव कनेक्‍शनंस की बात की जाए तो इस मामले में एयरटेल की रीच सबसे ज्‍यादा है। कंपनी के पास 23.05 करोड़ एक्टिव यूजर्स हैं। इसके बाद 17.88 करोड़ यूजर्स के साथ वोडाफोन दूसरे नंबर पर है। देश में सबसे ज्‍यादा एक्टिव कनेक्‍शंस केरल में हैं। वहीं इनकी सबसे कम संख्‍या उत्‍तर पूर्वी राज्‍यों में है।

एयरटेल ने जोड़े सबसे ज्‍यादा कंज्‍यूमर्स

ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक अक्‍टूबर महीने में एयरटेल ने सबसे ज्‍यादा 27.6 लाख नए कंज्‍यूमर अपने साथ जोड़े। इसके साथ ही एयरटेल का भारत में कंज्‍यूमर बेस बढ़कर 23.8 करोड़ हो गया है। इसके बाद वोडाफोन ने 13 लाख नए ग्राहक जोड़कर अपना कंज्‍यूमर बेस 18.95 करोड़ कर लिया है। वहीं आरकॉम ने 10.3 लाख नए ग्राहक जोड़े,‍ जिसके साथ उसका कस्‍टमर बेस 11.14 करोड़ हो गया है। सर्किल के अनुसार देखा जाए तो 8.6 करोड़ कस्‍टमर्स के साथ यूपी ईस्‍ट देश का सबसे बड़ा टेलिकॉम सर्किल है, इसके बाद महाराष्‍ट्र और तमिलनाडु का नंबर आता है।

Latest Business News