नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने इंटरकनेक्शन (पीओआई) के मुद्दे को लेकर मौजूदा ऑपरेटरों पर फिर से आरोप लगाया है। जियो ने कहा कि पुरानी कंपनियां पीओआई मसले को सुलझाने के लिए वास्तविक मंशा नहीं दिखा रहे हैं। जियो ने कहा कि पिछले 15 दिन में एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया ने सिर्फ नए पॉइंट आफ इंटरकनेक्शन उपलब्ध कराए हैं।
रिलायंस जियो का बयान
रिलायंस जियो ने बयान में कहा कि उसे प्रति ऑपरेटर 4,000 और 5,000 इंटरकनेक्शन प्वाइंट की जरूरत है। लेकिन एयरटेल ने इस महीने सिर्फ एक अतिरिक्त इंटरकनेक्शन पॉइंट उपलब्ध कराया है जिससे यह संख्या 651 पर पहुंच गई है। इसी तरह वोडाफोन ने सिर्फ पांच नए इंटरकनेक्शन उपलब्ध कराए हैं और इस तरह इनकी संख्या 467 हो गई है। वहीं आइडिया ने तीन और इंटरकनेक्शन उपलब्ध कराए हैं जिससे इनकी संख्या 523 हो गई है।
जियो का टेलीकॉम कंपनियों पर आरोप
- रिलायंस जियो को प्रति ऑपरेटर 4,000 से 5,000 पीओआई की जरूरत
- कंपनी ने कहा- मौजूदा ऑपरेटर वास्तव में इस मुद्दे को सुलझाने की मंशा नहीं दिखा रहे
- द्विपक्षीय बैठकों के बावजूद इन ऑपरेटरों ने पिछले 15 दिन में बमुश्किल कुछ इंटरकनेक्शन उपलब्ध कराया
- जियो ने एक दिन में 10 करोड़ कॉल ड्रॉप होने का लगाया आरोप
- पिछले 15 दिनों में कई बार याद दिलाए जाने के बावजूद मौजूदा कंपनियां उसे नए इंटरकनेक्ट उपलब्ध नहीं करा रही
Latest Business News