तमिलनाडु के मुख्य सचिव राम मोहन राव के घर आयकर विभाग का छापा
तमिलनाडु के मुख्य सचिव राम मोहन राव के घर पर आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा है। चेन्नई में स्थित राव के घर पर टीम अभी भी मौजूद है और घर की तलाशी ले रही है।
नई दिल्ली। तमिलनाडु के मुख्य सचिव राम मोहन राव के घर पर आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा है। चेन्नई के अन्ना नगर में स्थित राव के घर पर आयकर विभाग की टीम अभी भी मौजूद है और घर की तलाशी ले रही है। आपको बता दें कि नोटबंदी के बाद देश भर में अलग-अलग जगहों पर आयकर विभाग के छापे मारे जा रहे हैं। हालांकि पहली बार किसी राज्य के सबसे बड़े अधिकारी के यहां छापे पड़े हैं।
यह भी पढ़ें : RBI जल्द जारी करेगा महात्मा गांधी सीरीज वाला 50 रुपए का नया नोट, चलते रहेंगे पुराने नोट
सुबह 5:30 बजे आयकर विभाग ने मारा छापा
- आयकर विभाग की टीम सुबह साढ़े 5 बजे से ही राव के घर छापेमारी कर रही है।
- छापे में आयकर विभागर के 5 अधिकारी शामिल हैं।
- आयकर अधिकारी मुख्य सचिव और उद्योगपति शेखर रेड्डी के बीच कनेक्शन की भी जांच कर रहे हैं।
- इससे पहले दिसंबर के दूसरे हफ्ते में आयकर विभाग की टीमों ने उद्योगपति शेखर रेड्डी के ठिकानों पर छापेमारी की थी।
- छापे में रेड्डी और उनके सहयोगियों के यहां से 142 करोड़ रुपए कैश बरामद हुए थे। इसके अलावा 127 किलोग्राम सोना भी मिला था।
यह भी पढ़ें : नोटबंदी पर RBI का एक और बड़ा फैसला, बंद हो चुके पुराने नोटों में 5000 से अधिक राशि सिर्फ एक बार कराई जा सकेगी जमा
सत्ता के गलियारों में ऊंची पहुंच रखते है राम मोहन राव
- शेखर रेड्डी को ब्यूरोक्रेट्स का बेहद करीबी माना जाता है।
- उसके सत्ताधारी AIADMK नेताओं से भी करीबी संबंध बताए जाते हैं।
- सत्ता के गलियारों में उसकी ऊंची पहुंच मानी जाती है।
- रेड्डी ठेकेदार है और उसने तमिलनाडु सरकार के लिए कई काम कराए हैं।
- रेड्डी के कई टॉप ब्यूरोक्रेट्स के साथ ही मुख्यमंत्री पनीरसेल्वम से भी नजदीकी रिश्ते बताए जाते हैं।
- रेड्डी तिरुपति के तिरुमाला मंदर में ट्रस्ट का भी सदस्य था, लेकिन छापों के बाद ट्रस्ट से उसे हटा दिया गया।
यह भी पढ़ें : सरकार जल्द तय करेगी घर में कैश रखने की सीमा, अधिक मिलने पर होंगे जब्त
तस्वीरों से जानिए गोल्ड से जुड़े ये बड़े फैक्ट्स
Cheque numbers
इसलिए मारा छापा
- माना जा रहा है कि रेड्डी के यहां छापेमारी के दौरान आयकर विभाग के हाथ कुछ ऐसे दस्तावेज भी मिले थे जिससे उसके और मुख्य सचिव राम मोहन राव के नजदीकी संबंधों के संकेत मिले। इसी के बाद आयकर विभाग ने मुख्य सचिव के यहां छापेमारी की।