A
Hindi News पैसा बिज़नेस आयकर विभाग ने प्रकाशित करेगा संपत्ति का मूल्यांकन करने वालों की सूची

आयकर विभाग ने प्रकाशित करेगा संपत्ति का मूल्यांकन करने वालों की सूची

आयकर विभाग 1 जून से ब्‍लैकमनी के लिए कम्‍प्‍लायंस विंडो खोल दी है। विभाग जल्द से जल्द संपत्तियों के पंजीकृत मूल्यांककों की सूची प्रकाशित करेगा।

Blackmoney Window: आयकर विभाग प्रकाशित करेगा संपत्ति का मूल्यांकन करने वालों की सूची- India TV Paisa Blackmoney Window: आयकर विभाग प्रकाशित करेगा संपत्ति का मूल्यांकन करने वालों की सूची

नयी दिल्ली। आयकर विभाग 1 जून से कालाधन के लिए कम्‍प्‍लायंस विंडो खोल दी है। इसके साथ ही विभाग जल्द से जल्द विभिन्न वर्ग की संपत्तियों के पंजीकृत मूल्यांककों की सूची प्रकाशित करेगा। यह सूची उन लोगों की सुविधा के लिए प्रकाशित की जा रही है जो घरेलू कालाधन अनुपालन खिड़की के तहत अपनी अघोषित आय की घोषणा करना चाहते हैं। इस सूची की मदद से कर दाता अपनी संपत्ति के मूल्‍यांकन के लिए मूल्‍यांककों की मदद ले सकेंगे। इस सूची में विभाग मूल्‍यांककों का नाम पता आदि प्रकाशित करेगी।

अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने हाल में मूल्यांककों की सूची उनके संपर्क के ब्योरे के साथ आयकर विभाग की वेबसाइट पर डालने का फैसला किया था। विभिन्न हलकों से विभाग से बेहिसाबी संपत्ति के मूल्यांकन को लेकर आने वाली दिक्कतों के बारे में पूछताछ की जा रही थी।

आयकर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, सीबीडीटी ने अपने सभी क्षेत्रीय कार्यालयों से भी पंजीकृत मूल्यांककों का नाम भेजने को कहा है। अधिकारी ने बताया कि इन मूल्यांककों का नाम व पता एक सप्ताह के भीतर डाल दिया जाएगा।

Latest Business News