तमिलनाडु सहित 4 राज्यों में खाद्य तेल कंपनियों पर आयकर विभाग के छापे
आयकर विभाग ने आज एक प्रमुख खाद्य तेल कंपनी के तमिलनाडु सहित चार राज्यों में 54 परिसरों पर छापेमारी की। कथित कर चोरी मामले में यह छापेमारी की गई है।
चेन्नई। आयकर विभाग ने एक प्रमुख खाद्य तेल कंपनी के तमिलनाडु सहित चार राज्यों में 54 परिसरों पर छापेमारी की। कथित कर चोरी मामले में यह छापेमारी की गई है। विभाग के सूत्रों ने बताया कि तमिलनाडु के चेन्नई, कर्नाटक के बेंगलुर, आंध्र प्रदेश के काकीनाड़ा और महाराष्ट्र के मुंबई में कुल 54 स्थानों पर छापेमारी की गई।
कहां पड़े आयकर विभाग के छापे
विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की कई टीमें छापेमारी में जुटी हैं। केंद्रीय अद्र्धसैनिक बल के जवानों को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है।
कालीसवरी रिफाइनरी प्राइवेट लिमिटेड के परिसरों पर यह छापेमारी की गई है। यह कंपनी गोल्ड विनर ब्रांड नाम से खाद्य तेल बनाती है। इसके अलावा यह ब्रांडेड दालों का भी विपणन करती है। सस्ता कार लोन लेने का ये है बेस्ट तरीका, पसंदीदा कार का सौदा भी पड़ेगा सस्ता
लालू यादव और चिदंबरम के ठिकानों पर भी पड़े थे छापे
16 मई को लालू यादव के दिल्ली, गुड़गांव समेत 22 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा था। पीटीआई के मुताबिक सूत्रों के मुताबिक 1000 करोड़ की बेनामी लैंड डील मामले में यह छापेमारी की गई थी। इसके साथ राजद नेता और लालू के करीबी प्रेम चंद गुप्ता के ठिकानों पर भी छापे मारे गए। यह छापेमारी ऐसे वक्त हुई है जब हाल ही में बिहार बीजेपी के नेता सुशील कुमार मोदी ने लालू यादव और उनके परिवार पर जमीन घोटाले के आरोप लगाए। BSNL ने वर्ल्ड टेलीकॉम डे के मौके पर किया बड़ा ऐलान, 333 रुपए में मिलेगा अनलिमिटेड इंटरनेट डाटा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति के आवास पर भी सीबीआई ने छापा मारा था। सूत्रों के मुताबिक आईएनएक्स मीडिया समूह को विदेशी निवेश पर क्लीयरेंस देने के मामले में यह छापेमारी की गई थी। सोमवार को इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी। चिदंबरम के घर समेत चेन्नई में 14 जगहों पर छापे मारे गए थे। सूत्रों के मुताबिक कथित रूप से कार्ति चिदंबरम पर आरोप है कि उनकी कंपनी ने आईएनएक्स मीडिया समूह को विदेशी निवेश के मामले में क्लीयरेंस दिलाने की एवज में 2008 में रिश्वत ली थी। Airtel ने लॉन्च किया नया ऑफर, ब्रॉडबैंड यूजर्स को मिलेगा अब पुरानी कीमत पर 100% ज्यादा डाटा