नई दिल्ली। इनकम टैक्स विभाग ने नोटबंदी के बाद कालेधन के खिलाफ अपने अभियानों के तहत 4,807 करोड़ रुपए की अघोषित आय का पता लगाया गया है जबकि देश भर में जारी छापेमारी में 112 करोड़ रुपए मूल्य के नए नोट जब्त किए गए हैं। इनकम टैक्स विभाग के सूत्रों ने बताया कि 5 जनवरी तक कुल 4,807.45 करोड़ रुपए की अघोषित आय का पता लगाया गया या लोगों ने खुद इसकी जानकारी दी।
यह भी पढ़ें : बैंक खातों का जांचा जाएगा पुराना इतिहास, 28 फरवरी तक देना होगा सबको PAN या फॉर्म-60
8 नवंबर के बाद से जारी है इनकम टैक्स की कार्रवाई
- आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इनकम टैक्स अधिकारियों ने पिछले साल 8 नवंबर को घोषित नोटबंदी के बाद से इनकम टैक्स कानून के प्रावधानों के तहत 1,138 तलाशी, सर्वे और जांच की कार्रवाई की।
- इतना ही नहीं विभाग ने कर चोरी तथा हवाला जैसे आरोपों को लेकर 5,184 नोटिस जारी किए।
- इनकम टैक्स विभाग ने इस अवधि के दौरान 609.39 करोड़ रुपए के नकद और आभूषण जब्त किए और 112.8 करोड़ रुपए की नई करेंसी जब्त की। इसमें ज्यादातर नोट 2,000 रुपए के हैं। जब्त आभूषण का मूल्य 97.8 करोड़ रुपए है।
- सूत्रों के मुताबिक पांच जनवरी तक कुल 4,807.45 करोड़ अघोषित आय का पता लगाया गया।
- कर विभाग ने 526 मामलों की आगे की जांच के लिये उसे CBI और प्रवर्तन निदेशालय (ED) जैसी अन्य जांच एजेंसियों को सौंपा है।
यह भी पढ़ें : 2020 तक बेकार हो जाएंगे डेबिट-क्रेडिट कार्ड, ATM और POS, अंगूठे से केवल 30 सेकेंड में होगा लेनदेन
नोटबंदी से पहले बैंकों में जमा राशि खंगालने की तैयारी में है इनकम टैक्स विभाग
- आयकर विभाग नोटबंदी से पहले बैंकों में जमा राशि को खंगालने की तैयारी में है।
- विभाग ने बैंकों से 1 अप्रैल से 9 नवंबर 2016 के बीच बचत खातों में नकद जमा के बारे में रिपोर्ट देने को कहा है।
- इसके अलावा बैंकों से यह भी कहा गया है कि वे उन खाताधारकों से पैन कार्ड या फार्म 60 (जिनके पास पैन नहीं है) 28 फरवरी तक जमा करने को कहें जिन्होंने खाता खोलते समय यह जमा नहीं कराया था।
- एक नोटिफिकेशन के अनुसार बैंक, सहकारी बैंकों तथा डाकघरों को एक अप्रैल से नौ नवंबर 2016 के बीच सभी नकद जमा के बारे में जानकारी देनी होगी। 9 नवंबर से 500 और 1,000 रुपए के नोटों पर पाबंदी लगायी गयी थी।
Latest Business News