A
Hindi News पैसा बिज़नेस अक्‍टूबर में ही मनी कार कंपनियों की दिवाली, लोगों ने खरीदीं 1.94 लाख कारें

अक्‍टूबर में ही मनी कार कंपनियों की दिवाली, लोगों ने खरीदीं 1.94 लाख कारें

अक्‍टूबर माह में कारों की बिक्री में 21.80 फीसदी का उछाल आया है। कार बिक्री बढ़ने से ऑटो कंपनियों की दिवाली बेहतर होने की उम्‍मीद है।

अक्‍टूबर में ही मनी कार कंपनियों की दिवाली, लोगों ने खरीदीं 1.94 लाख कारें- India TV Paisa अक्‍टूबर में ही मनी कार कंपनियों की दिवाली, लोगों ने खरीदीं 1.94 लाख कारें

नई दिल्‍ली। अक्‍टूबर माह में कारों की बिक्री में 21.80 फीसदी का उछाल आया है। कार बिक्री बढ़ने से ऑटो कंपनियों की दिवाली बेहतर होने की उम्‍मीद है। त्‍योहारी सीजन में आकर्षक ऑफर और नए-नए मॉडल पेश कर ऑटो कंपनियां ग्राहकों को आकर्षित करने में सफल रही हैं। उम्‍मीद की जा रही है कि दिवाली के कारण नवंबर माह की बिक्री भी बेहतर रहेगी।

सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्‍यूफैक्‍चरर्स (सियाम) ने मंगलवार को अक्‍टूबर माह की बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक अक्‍टूबर 2015 में देशभर में कुल 1,94,158 कारों की बिक्री हुई है, जबकि पिछले साल समान माह में कारों की बिक्री का यह आंकड़ा 1,59,408 यूनिट का था।

यह भी पढ़ेंं: त्‍योहारी मांग से कारों की बिक्री टॉप गियर में, अक्‍टूबर में मारुति ने बेचीं 29 फीसदी ज्‍यादा गाडि़यां

इसी प्रकार अक्‍टूबर 2015 में मोटरसाइकिल की कुल बिक्री 5.66 फीसदी बढ़कर 10,65,856 यूनिट की रही, जबकि पिछले साल के समान माह में मोटरसाइकिल की कुल बिक्री 10,08,761 यूनिट थी। अक्‍टूबर महीने में दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 13.31 फीसदी बढ़कर 16,56,235 यूनिट रही, जो अक्तूबर 2014 में 14,61,712 इकाई थी। कमर्शियल वाहनों की बिक्री 12.73 फीसदी बढ़कर 58,596 यूनिट की रही। सियाम ने कहा कि अक्तूबर माह में विभिन्न सेगमेंट के वाहनों की बिक्री 13.91 फीसदी बढ़कर 20,35,821 यूनिट रही, जो कि पिछले साल के इसी माह में 17,87160 यूनिट थी।

मारुति ने बेचीं 1.34 लाख कार

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री अक्‍टूबर माह में 29.1 फीसदी बढ़कर 1,34,209 यूनिट रही है, जो पिछले साल इसी अवधि में 1,03,973 यूनिट थी। अक्‍टूबर में घरेलू बिक्री 24.7 फीसदी बढ़कर 1,21,063 यूनिट रही, जो अक्‍टूबर 2014 में 97,069 यूनिट थी। मारुति की छोटी कार अल्‍टो और वैगनआर की बिक्री इस दौरान 5.2 फीसदी बढ़कर 37,595 यूनिट रही है, जो पिछले साल 35,753 यूनिट थी।

हुंडई की बिक्री 10 फीसदी बढ़ी

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड की कुल वाहन बिक्री अक्‍टूबर महीने में 10.3 फीसदी बढ़कर 61,792 यूनिट रही है। पिछले साल अक्‍टूबर में उसने 56,019 यूनिट वाहन बेचे थे। इस दौरान घरेलू बिक्री 23.7 फीसदी बढ़कर 47,015 रही, जो पिछले साल 38,010 वाहन थी। कंपनी का निर्यात 17.9 फीसदी घटकर 14,777 यूनिट रह गया, जो पिछले साल 18,009 यूनिट था।

Latest Business News