A
Hindi News पैसा बिज़नेस मोदी सरकार के लिए अच्छी खबर, IMF ने GDP ग्रोथ के अनुमान में बढ़ोतरी की

मोदी सरकार के लिए अच्छी खबर, IMF ने GDP ग्रोथ के अनुमान में बढ़ोतरी की

IMF की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 2019 के दौरान भारत की GDP ग्रोथ 7.5 प्रतिशत रह सकती है, इससे पहले 7.4 प्रतिशत ग्रोथ का अनुमान था

IMF rises India's growth estimate for 2019- India TV Paisa IMF rises India's growth estimate for 2019

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने 2019 के लिए भारत के ग्रोथ अनुमान में बढ़ोतरी की है। IMF की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 2019 के दौरान भारत की GDP ग्रोथ 7.5 प्रतिशत रह सकती है, इससे पहले 7.4 प्रतिशत ग्रोथ का अनुमान था। हालांकि IMF ने 2020 के लिए भारत की ग्रोथ के अनुमान में कोई बदलाव नहीं किया है और 2020 में GDP ग्रोथ 7.7 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है।

IMF के आंकड़ों के मुताबिक भारत दुनिया में सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था बना रहेगा, 2019 में चीन की GDP ग्रोथ 6.2 प्रतिशत और 2020 में भी 6.2 प्रतिशत बने रहने का अनुमान लगाया गया है।

हालांकि भारत की GDP ग्रोथ बढ़ने के बावजूद वैश्विक ग्रोथ में धीमेपन की आशंका जताई जा रही है, IMF के मुताबिक 2019 में वैश्विक ग्रोथ 3.5 प्रतिशत और 2020 में 3.6 प्रतिशत रहने का अनुमान है, इससे पहले अक्तूबर 2018 में जारी अपनी रिपोर्ट में IMF ने 2019 में वैश्विक ग्रोथ 3.7 और 2020 में भी 3.7 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया था।

चुनाव से ठीक पहले भारत की ग्रोथ के अनुमान में बढ़ोतरी मोदी सरकार के लिए अच्छी खबर हो सकती है, चुनाव में जाने से पहले सरकार अपनी उपलब्धियां गिना रही है और ग्रोथ में बढ़ोतरी सरकार के लिए एक और उपलब्धि है।

Latest Business News