A
Hindi News पैसा बिज़नेस IKEA in India: आइकिया हैदराबाद में खोलेगी पहला स्टोर, 2025 तक देश भर में खुलेंगे 25 मेगा फर्नीचर मॉल

IKEA in India: आइकिया हैदराबाद में खोलेगी पहला स्टोर, 2025 तक देश भर में खुलेंगे 25 मेगा फर्नीचर मॉल

स्वीडन की फर्नीचर रिटेल चेन आइकिया अगले साल हैदराबाद में भारत का पहला स्टोर खोलेगी। कंपनी की योजना 2017 की दूसरी तिमाही तक अपना स्टोर स्थापित करने की है।

IKEA in India: आइकिया हैदराबाद में खोलेगी पहला स्टोर, 2025 तक देश भर में खुलेंगे 25 मेगा फर्नीचर मॉल- India TV Paisa IKEA in India: आइकिया हैदराबाद में खोलेगी पहला स्टोर, 2025 तक देश भर में खुलेंगे 25 मेगा फर्नीचर मॉल

नई दिल्ली। एक और ग्लोबल कंपनी भारत में कदम रखने जा रही है। स्वीडन की फर्नीचर रिटेल चेन आइकिया अगले साल भारत में अपना पहला स्टोर खोलेगी। कंपनी की योजना 2017 की दूसरी तिमाही तक अपना स्टोर स्थापित करने की है। कंपनी का पहला स्टोर हैदराबाद में खुलेगा। कंपनी ने घोषणा की है कि हैदराबाद के बाद दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और बेंगलुरु में भी कंपनी के मेगा स्टोर खोले जाएंगे। 2025 तक आइकिया देश के 9 शहरों में 25 स्टोर्स खोलेगी।

अप्रैल-दिसंबर में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश 40 फीसदी बढ़ा, फरवरी में 11,362 करोड़ रुपए गए बाहर

2013 से भारत आने कि तैयारी में है आइकिया

आइकिया ने 100 प्रतिशत एफडीआई के तहत भारत में रिटेल स्टोर्स खोलने के लिए 2013 में कोशिश शुरू कि थी। केंद्र सरकार कि ओर से कंपनी को 10,500 करोड़ रुपए के प्रस्ताव पर मंजूरी मिल चुकी है। आइकिया के अध्यक्ष (एशिया प्रशांत, रिटेल सेक्टर) माइकल पामक्विस्ट ने बताया कि हम अपना पहला स्टोर 2017 की दूसरी छमाही में हैदराबाद में खोलेंगे। भारत में हमारे पहले स्टोर की नींव इसी सप्ताह पड़ गई है।

सर्विस सेक्‍टर में बढ़ रहा है FDI, अप्रैल-दिसंबर में आया 4.25 अरब डॉलर का विदेशी निवेश

स्टोर में होंगी ग्लोबल स्टोर्स कि खूबियां

पामक्विस्ट ने बताया कि हैदराबाद स्टोर का निर्माण शुरू कर दिया गया है। इस स्टोर को 4 लाख वर्ग फुट क्षेत्र में फैला होगा। उन्होंने बताया कि इस स्टोर में एक वैश्विक आइकिया स्टोर की सभी खूबियां शामिल होंगी। यहा फर्नीचर रेंज के साथ मनोरंजन के सभी साधन जैसे कि रेस्तरां, स्पोर्ट्स एक्टिविटी की व्यवस्था होगी। इसी के साथ हे यहाँ पर डेव्लपमेंट सेंटर भी स्थापित किया जाएगा।

Latest Business News