IKEA ने कहा स्थानीय खरीद की शर्तों में हर छोटा बड़ा विवरण नहीं होनी चाहिए
IKEA ने कहा कारोबार के नियम हल्के विस्तार वाले हो ही बेहतर होते हैं क्योंकि व्यापार अंतत: वहां जाता है जहां व्यापार करने की परिस्थितियां अच्छी होती हैं।
नई दिल्ली: स्वीडन की प्रमुख फर्नीचर कंपनी आइकिया (IKEA) का कहना है कि कारोबार के नियम हल्के विस्तार वाले हो ही बेहतर होते हैं क्योंकि व्यापार अंतत: वहां जाता है जहां व्यापार करने की परिस्थितियां अच्छी होती हैं। भारत में खुदरा कारोबार के लाइसेंस के लिए विदेशी कंपनियों पर स्थानीय खरीद की शर्तों को लेकर जारी बहस के बीच इस विश्व प्रसिद्ध फर्नीचर कंपनी ने यह बात कही है। कंपनी ने साथ ही यह भी कहा है कि वह भारत में अपनी खुदरा श्रृंखला के परिचालन के लिए 30 प्रतिशत स्थानीय खरीद की शर्त पूरा करने को लेकर जो भी जरूरी होगा करेगी। कंपनी अगले वर्ष भारत में अपनी पहली दुकान खोलने की तैयारी में है।
आइकिया ग्रुप के अध्यक्ष तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी पीटर एजनेफजाल ने कहा, भारत ने हमारी जैसी खुदरा कंपनियों के लिए भारत में कारोबार स्थापित करने में सहूलियत के लिए जो भी कदम उठाए हैं, मैं उससे खुश हूं। आपके यहां 30 प्रतिशत माल की खरीद के नियम है। उसे पूरा करने के लिए जो भी जरूरी होगा, हम करेंगे। हम कई अवसर देख रहे हैं जो आइकिया के साथ-साथ भारत के लिए भी अच्छा है।
यह पूछे जाने पर कि क्या स्थानीय खरीद का नियम युक्तिसंगत है, उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि हमारे लिए व्यापार के लिए ज्यादा आजादी के साथ हल्के विवरण वाले नियमन बेहतर हैं क्योंकि व्यापार वहां जाएगा जहां उसके लिए बेहतर परिस्थतियां होंगी। अपनी बातों को स्पष्ट करते हुए पीटर ने कहा, उदाहरण के लिए कपड़े के मामले में भारत बहुत मजबूत है और स्वीडन इसमें अच्छा नहीं है। ऐसे में यह बेहतर होगा कि हम इसे (कपड़े को) और देशों के लिए भारत से खरीदें और स्वीडन में कुछ और काम करें। हालांकि भारत की पूर्वशर्तों को स्वीकार करते हुए पीटर एजनेफजाल ने कहा, हमने नियमन को स्वीकार किया है और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हम भारत सरकार द्वारा निर्धारित जरूरतों को पूरा करें।
भारत में फिलहाल एप्पल के लिए स्थानीय खरीद नियमों में छूट देने को लेकर बहस जारी है। भारत का विदेशी निवेश संवद्र्धन बोर्ड (एफआईपीबी) ने औद्योगिक नीति एवं संवद्र्धन विभाग (डीआईपीपी) को पत्र लिखकर विदेशी वित्त पोषित एकल ब्रांड वाली तथा आधुनिक प्रौद्योगिकी वाले उत्पाद बनाने वाली खुदरा कंपनियों के लिए स्थानीय खरीद नियमों में छूट देने को कहा है।
आइकिया अपनी पहली दुकान हैदराबाद में 2017 की दूसरी छमाही में खोलेगी। उसने भारत में विस्तार के तहत मुंबई में जमीन खरीदी है। साथ ही वह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली और बेंगलुरू में और जगह की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें- आइकिया बढ़ाएगी भारत से कपास की खरीद, किसानों की आय में होगी वृद्धि
यह भी पढ़ें- कांडला बंदरगाह पर प्रस्तावित क्लस्टर में आइकिया ने दिखाई रुचि, मांगी 450 एकड़ जमीन