नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में CNG और PNG के दामों में बढ़ोतरी की घोषणा की गई है। CNG और PNG की आपूर्ति करने वाली इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने कहा है कि दिल्ली सरकार के न्यूनतम मजदूरी को अधिसूचित किए जाने से उनकी श्रम लागत बढ़ गई है। इसीलिए कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला लिया है।
दिल्ली में CNG के दाम 35 पैसे और नोएडा में 40 पैसे बढ़े
IGL ने कहा कि दिल्ली में सीएनजी की कीमत में 35 पैसा प्रति किलोग्राम का इजाफा किया गया है जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में इसमें 40 पैसे प्रति किलोग्राम की वृद्धि की गई है।इस प्रकार दिल्ली में सीएनजी की कीमत अब 37.65 रपये प्रति किलोग्राम और अन्य स्थानों पर 43.15 रपये प्रति किलोग्राम होगी। यह कीमत मध्यरात्रि से लागू हो गई है। यह भी पढ़े: लॉन्च हुए CNG किट के साथ ऑटोमैटिक स्कूटर, प्रति किलो गैस से तय होगी 130 किमी. की दूरी
इस समय पर मिलती है डेढ़ रुपए प्रति किलोग्राम की छूट
IGL के मुताबिक दोपहर में साढ़े बारह बजे से शाम साढ़े पांच बजे के बीच CNG खरीदने पर वह डेढ़ रुपए प्रति किलोग्राम की छूट देना जारी रखेगी। यह भी पढ़े: CNG को लेकर NGT ने लगाई हरियाणा और UP को फटकार, NCR में लग सकती है वाहनों पर रोक
रसोई गैस के दाम भी बढ़े
इसी प्रकार कंपनी ने पाइप के माध्यम से पहुंचाई जाने वाली रसोई गैस यानी पीएनजी के दाम में भी 81 पैसा प्रति घन मीटर की वृद्धि की है।
दिल्ली में पीएनजी की कीमत अब 24.05 रुपए से बढ़कर 24.86 रुपए प्रति घन मीटर जबकि अन्य स्थानों पर 25.56 रुपए से बढ़कर 26.37 रुपए प्रति घन मीटर होगी। सरकार ने सीबीएम गैस कंपनियों को कीमत तय करने और मार्केटिंग की दी आजादी
Latest Business News