A
Hindi News पैसा बिज़नेस दिल्ली में CNG हुई 1.40 रुपए सस्ती, PNG की भी घटी कीमतें

दिल्ली में CNG हुई 1.40 रुपए सस्ती, PNG की भी घटी कीमतें

IGL ने CNG और PNG के दामों में कटौती की है। दिल्‍ली में CNG के दाम 1.40 रु प्रति किलोग्राम कम किए गए हैं जबकि, PNG कीमतों में 1 रु प्रति एससीएम की कमी आई है

Good News: दिल्ली में CNG हुई 1.40 रुपए सस्ती, PNG की भी घटी कीमतें- India TV Paisa Good News: दिल्ली में CNG हुई 1.40 रुपए सस्ती, PNG की भी घटी कीमतें

नई दिल्‍ली। नेचुरल गैस की कीमतों में कटौती के बाद इंद्रप्रस्‍थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने CNG और PNG के दामों में बड़ी कटौती की गई है। दिल्‍ली में सीएनजी के दाम 1.40 रुपए प्रति किलोग्राम कम किए गए हैं जबकि, पीएनजी के दामों में 1 रुपए प्रति एससीएम की कमी की गई है। नई कीमतें रविवार रात 12 बजे के बाद लागू हो गई है। एक साल में आईजीएल ने तीसरी बार सीएनजी और पीएनजी के दाम घटाएं है।

ये भी पढ़े: गैस की कीमतों में सरकार ने की 18 फीसदी कटौती

कहां कितनी सस्ती हुई CNG और PNG

  • आईजीएल ने सीएनजी के दामों में दिल्‍ली में 1.40 रुपए प्रति किलोग्राम और नोएडा, ग्रेटर नोएडा व गाजियाबाद में 1.60 रुपए प्रति किलोग्राम की कमी की है।
  • इस कटौती के बाद दिल्‍ली में सीएनजी 35.45 रुपए प्रति किलोग्राम और नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 40.60 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से मिलेगी।
  • इसके साथ ही आईजीएल ने रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक सीएनजी भरवाने के पर 1.50 रुपए प्रति किलोग्राम की छूट को भी जारी रखा है।

क्यों सस्ती हुई CNG

  • भारत सरकार के डोमेस्टिक प्रोड्यूस्‍ड नैचुरल गैस के दामों में 18 फीसदी से ज्यादा की कटौती करने का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आईजीएल ने कीमतें घटाने का निर्णय लिया है।

पीएनजी दामों में 1 रुपए की कटौती

  • इंद्रप्रस्‍थ गैस लिमिटेड ने दिल्‍ली, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा और नोएडा के अपने 5.7 लाख पीएनजी ग्राहकों को भी राहत दी है।
  • आईजीएल ने दिल्‍ली में पीएनजी के दामों को 24 रुपए प्रति एससीएम से घटाकर 23 रुपए कर दिया है।
  • बाकी तीनों जगहों के लिए 1.15 रुपए प्रति एससीएम की कटौती की गई है।
  • यहां अब 24.35 रुपए प्रति एससीएम की दर से पीएनजी मिलेगी। आईजीएल की दिल्‍ली में 4.8 लाख और बाकी तीनों जगहों पर 1.9 लाख घरों में पीएनजी सप्‍लाई है।

Latest Business News