A
Hindi News पैसा बिज़नेस स्वतंत्रता दिवस पर किसानों के लिए खुशखबरी, इफको ने काम्लेक्स उर्वरकों के दाम घटाए, जानिए नई कीमतें

स्वतंत्रता दिवस पर किसानों के लिए खुशखबरी, इफको ने काम्लेक्स उर्वरकों के दाम घटाए, जानिए नई कीमतें

73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर किसान भाइयों के लिए खुशखबरी है। सरकारी खाद कंपनी इंडियन फॉमर्र फर्टीलाइजर कॉपरेटिव लिमिटेड (इफको) ने गुरुवार को डीएपी (डाई अमोनियम फास्फेट) की कीमतों में प्रति बोरा 50 रुपये की कमी की है।

IFFCO cuts complex fertilisers rate by Rs 50 per bag; DAP to cost Rs 1,250/bag now- India TV Paisa IFFCO cuts complex fertilisers rate by Rs 50 per bag; DAP to cost Rs 1,250/bag now

नई दिल्ली। सहकारी उर्वरक कंपनी इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (IFFCO/इफको) ने 73वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किसान  हित में डाई अमोनियम फासफेट (डीएपी) सहित अपने काम्पलेक्स रासायनिक उर्वरकों के भाव प्रति बोरी 50 रुपये कम कर दिए हैं। नयी दरें 15 अगस्त से लागू हो गयी हैं। इफको ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि 73वें स्वाधीनता दिवस पर इफको ने किसानों के लाभ और उनकी खेती की सामग्री की लागत को कम करने के लिए अपने सभी काम्पलेक्स उर्वरकों के दाम 50 रुपये बोरी और कम कर दिए हैं।

बयान के मुताबिक डीएपी का भाव 1300 रुपये बोरी से घटा कर 1250 रुपये बोरी (50 किलो ग्राम) कर दिया गया है। इसी तरह एनपीके (नाट्रोजन, फासफोरस, पोटास) की एक बोरी 1250 की जगह अब 1200 रुपये तथा एनपीके2 की बोरी 1260 की जगह 1210 रुपये में बेची जाएगी। कंपनी ने एनपी का भाव भी 1000 रुपये से घटा कर 950 रुपये बोरी कर दिया है।

इफको के प्रबंध निदेशक यूएस अवस्थी ने कहा कि यह सहकारी संस्था लगातार किसानों के लाभ और वृद्धि में लगी हुई है ताकि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के प्रधानमंत्री के लक्ष्य को हासिल किया जा सके। कंपनी पूरे देश में 35,000 सहकारी समितियों के माध्यम से पांच करोड़ किसानों को सेवा दे रही है। यह दुनिया की सबसे बड़ी उर्वरक कंपनियों में गिनी जाती है।

2018-19 में इसका कारोबार 27,852 करोड़ रुपये था। इसके पांच कारखाने हैं । उनकी उत्पादन क्षमता कुल मिला कर 81.49 लाख टन है। कंपनी साधारण बीमा, ग्रामीण मोबाइल दूरसंचार, तेल-गैस, अंतराष्ट्रीय व्यापार और खाद्य प्रसंस्करण जैसे अन्य विविध क्षेत्रों में भी काम कर रही है। इसके बाद से इफको के सभी किसान सेवा केंद्रो और अन्य कोऑपरेटिव मार्केटिंग समितियों पर नई दरें लागू हो जाएंगी।

Latest Business News