A
Hindi News पैसा बिज़नेस यस बैंक में 250 करोड़ रुपए निवेश करेगा आईडीएफसी फर्स्ट बैंक

यस बैंक में 250 करोड़ रुपए निवेश करेगा आईडीएफसी फर्स्ट बैंक

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने रविवार को कहा कि वह संकट में फंसे यस बैंक में 250 करोड़ रुपये का इक्विटी निवेश करेगा।

IDFC First Bank, invest, Yes Bank - India TV Paisa IDFC First Bank to invest Rs 250 crore in Yes Bank 

नयी दिल्ली। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने रविवार को कहा कि वह संकट में फंसे यस बैंक में 250 करोड़ रुपये का इक्विटी निवेश करेगा। इस निवेश से बैंक को यस बैंक के 25 करोड़ शेयर मिलेंगे। बैंक ने बंबई शेयर बाजार (बीएसई) को दी सूचना में कहा, 'आईडीएफसी फर्स्ट के निदेशक मंडल की अधिकृत समिति ने 14 मार्च 2020 को हुई बैठक में यस बैंक में 250 करोड़ रुपये तक निवेश करने की अनुमति दे दी। यस बैंक के प्रस्तावित पुनर्गठन योजना के तहत इस निवेश से 10-10 रुपये के 25 करोड़ शेयर मिलेंगे जिनका अंकित मूल्य 2 रुपये है।' 

इससे पहले, शनिवार को फेडरल बैंक ने यस बैंक में 300 करोड़ रुपये निवेश की प्रतिबद्धता जतायी थी। केंद्र सरकार ने शनिवार को यस बैंक लिमिटेड पुनर्गठन योजना 2020 को मंजूरी दे दी। इससे एक दिन पहले शुक्रवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आरबीआई द्वारा प्रस्तावित पुनर्गठन योजना को मंजूरी दे दी। पुनर्गठन योजना के तहत यस बैंक पर लगी रोक 18 मार्च को हट जाएगी। 

योजना के अंतर्गत सार्वजनिक क्षेत्र के एसबीआई संकट में फंसे बैंक में 7,250 करोड़ रुपये निवेश करेगा और 49 प्रतिशत हिस्सेदारी लेगा। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक (1,000 करोड़ रुपये), एचडीएफसी (1,000 करोड़ रुपये), एक्सिस बैंक (600 करोड़ रुपये), कोटक महिंद्रा बैंक (500 करोड़ रुपये), बंधन बैंक (300 करोड़ रुपये) और फेडरल बैंक (300 करोड़ रुपये) ने भी निवेश की घोषणा की है। 

Latest Business News