A
Hindi News पैसा बिज़नेस वोडाफोन-आइडिया विलय साहसिक कदम, सरकार व उपभोक्‍ता दोनों को होगा फायदा : COAI

वोडाफोन-आइडिया विलय साहसिक कदम, सरकार व उपभोक्‍ता दोनों को होगा फायदा : COAI

COAI ने आइडिया सेल्यूलर और वोडाफोन इंडिया के विलय को साहसिक कदम करार दिया। COAI ने कहा है कि एकीकृत मजबूत इकाई सरकार व उपभोक्ता दोनों के लिए फायदेमंद होगी।

वोडाफोन-आइडिया विलय साहसिक कदम, सरकार व उपभोक्‍ता दोनों को होगा फायदा : COAI- India TV Paisa वोडाफोन-आइडिया विलय साहसिक कदम, सरकार व उपभोक्‍ता दोनों को होगा फायदा : COAI

नई दिल्ली। सेल्यूलर कंपनियों के संगठन COAI ने आइडिया सेल्यूलर और वोडाफोन इंडिया के विलय को साहसिक कदम करार दिया। COAI ने कहा है कि एकीकृत मजबूत इकाई सरकार व उपभोक्ता दोनों के लिए फायदेमंद होगी।

इसके साथ ही COAI ने उम्मीद जताई है कि इस सौदे को त्वरित मंजूरी मिलेगी। संगठन ने कहा है कि यह विलय न केवल संगठनात्मक परिदृश्य से बल्कि उपभोक्ताओं व सरकार के लिहाज से भी अच्छा होगा।

यह भी पढ़ें :वोडाफोन इंडिया और आइडिया सेल्युलर के विलय की हुई घोषणा, बनेगी देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी

COAI के महानिदेशक राजन मैथ्यूज ने कहा कि,

यह दोनों कंपनियों की ओर से साहसिक कदम है। यह भारत में दीर्घकाल तक बने रहने की उनकी मंशा को दिखाता है। सरकार की दृष्टि से इससे भुगतान के मामले में स्थिरता आएगी क्योंकि एक अधिक मजबूत कंपनी सामने आने वाली है।

यह भी पढ़ें : 14,990 रुपए में लॉन्‍च हुआ Vivo Y66 स्मार्टफोन, 16MP फ्रंट कैमरे से है लैस

  • उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन की कंपनी वोडाफोन और देश के आदित्य बिड़ला समूह की आइडिया सेल्यूलर ने सोमवार को अपने कारोबार के विलय की घोषणा की है।
  • उनके विलय से दूरसंचार क्षेत्र में ग्राहक संख्या और राजस्व के लिहाज से देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी अस्तित्व में आयेगी।

Latest Business News