नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Airtel के द्वारा कुछ प्लान में 4G डेटा की सीमा बढ़ाए जाने के एक सप्ताह बाद उसकी प्रतिद्वंद्वी कंपनी Idea ने चुनिंदा असीमित कॉलिंग प्लान में डेटा इस्तेमाल की सीमा बढ़ाने की घोषणा की है। इसके अलावा 4G हैंडसेट को अपग्रेड होने वाले ग्राहकों को 3GB का अतिरिक्त मोबाइल ब्रॉडबैंड उपलब्ध कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Jio को टक्कर में Airtel के बाद Idea ने लॉन्च किया नया अनलिमिटेड FREE कॉल और इन्टरनेट डेटा प्लान
सभी ग्राहकों को मिलेगा नए प्लान का फायदा
आइडिया ने एक बयान में कहा, सभी ग्राहकों को प्लान के साथ मुफ्त डेटा दिया जाएगा। वहीं 4G हैंडसेट वाले ग्राहकों को नए प्लान में अधिक डेटा लाभ दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : आइडिया सेल्यूलर बनी देश की बेहतरीन टेलीकॉम कंपनी, नहीं होती है एक भी कॉल ड्रॉप
348 के रिचार्ज पैक पर 1 GB मुफ्त डेटा मिलेगा
- इस पेशकश के तहत मौजूदा प्रीपेड 4G हैंडसेट वाले ग्राहकों को 348 रुपए के रिचार्ज पैक पर 1 जीबी मुफ्त डेटा मिलेगा। इसके अलावा उन्हें असीमित वॉयस कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा भी मिलेगी।
यह भी पढ़ें : To Take on Jio: एयरटेल ने लॉन्च किया अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान, हर महीने मिलेगा 18 GB डाटा
ग्राहकों को मिलेगा 3GB का अतिरिक्त डाटा
- इस पैक के साथ नए 4G हैंडसेट पर रिचार्ज कराने वाले ग्राहकों को 3GB का अतिरिक्त डेटा मिलेगा। इसकी वैधता अवधि 28 दिन की है। 365 दिन में अधिकतम 13 रिचार्ज पर यह लाभ लिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : Reliance Jio की टक्कर में आई एयरसेल, लॉन्च किया अनलिमिटेड फ्री डाटा और वॉयस प्लान
तस्वीरों में देखिए जियो हैपी न्यू ईयर ऑफर को
Jio Welcome 2
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
Latest Business News