नई दिल्ली। नोटबंदी का आर्थिक गतिविधियों पर फौरी असर होने के बीच क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ICRA ने GDP ग्रोथ रेट संबंधी अपना अनुमान 0.40% घटाकर 7.5 प्रतिशत कर दिया है। ICRA ने अपने बयान में कहा है कि 2016-17 की दूसरी तिमाही में भारत के GVA (ग्रॉस वैल्यू एडेड) की ग्रोथ रेट 7.2 प्रतिशत रहेगी। पिछले साल इसी तिमाही की तुलना में यह मामूली कम होगी।
यह भी पढ़ें : नोटबंदी को लेकर ब्रोकरेज फर्म DBS ने जताई चिंता, GDP में 0.80 प्रतिशत तक की गिरावट की आशंका
ग्रोथ रेट अनुमान 0.40 फीसदी घटाया
- ICRA ने अपने बयान में कहा है कि नोटबंदी के आर्थिक गतिविधियों पर फौरी असर को ध्यान में रखते हएु उसने GDP व GVA ग्रोथ संबंधी अपने अनुमान में 0.40 प्रतिशत कमी कर क्रमश: 7.5 प्रतिशत और 7.3 प्रतिशत कर दिया है।
- बयान में कहा गया है कि ICRA को चालू वित्त वर्ष के दौरान कृषि, वानिकी और मछली पालन क्षेत्र में सुधार की उम्मीद है।
- दूसरी तिमाही में सेक्टर की ग्रोथ रेट 5 प्रतिशत तक पहुंचने का अनुमान है।
- एक साल पहले दूसरी तिमाही में इस क्षेत्र में 2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।
- ICRA के मुताबिक जुलाई-सितंबर तिमाही में इंडस्ट्रियल ग्रोथ कुछ कम होकर 5.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है।
- एक साल पहले दूसरी तिमाही में यह 6.3 प्रतिशत रही थी।
- सर्विस सेक्टर की ग्रोथ रेट भी घट कर 8.7 प्रतिशत रहने का अनुमान है।
यह भी पढ़ें : GST: सरकार के सामने 60,000 अधिकारियों को प्रशिक्षण देने की चुनौती
घटेंगी डिपॉजिट और लोन के रेट
- ICRA ने कहा है कि बैंकों में अधिक जमा पूंजी एकत्रित होने से डिपॉजिट और लोन के रेट में कमी आयेगी।
- इसका मौजूदा कर्जदारों पर भी अनुकूल असर होगा जबकि दूसरी तरफ बैंकों की शुद्ध ब्याज आय में वृद्धि होगी।
- इसके अलावा पिछले दो सप्ताह के दौरान बॉंड प्राप्ति में भी काफी नरमी देखने को मिली है।
- इससे केंद्र और राज्यों को बांड के जरिए बाजार से अतिरिक्त धन जुटाने में ब्याज भुगतान का बोझ कम होगा।
Latest Business News