नयी दिल्ली। देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक ICICI चालू वित्त वर्ष में 400 और शाखाएं अपने बैंकिंग नेटवर्क में जोड़ेगा। साथ ही वह अपने एटीएम नेटवर्क में 1,000 का विस्तार करेग। ICICI बैंक का इरादा अपने रिटेल बैंकिंग कारोबार को और बढ़ाने का है।
ICICI बैंक की प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी चंदा कोचर ने कहा, हमारा मानना है कि विशाल शाखा नेटवर्क रिटेल बैंकिंग के लिए अनिवार्य स्तंभ है। इसे ध्यान में रखते हुए हमने चालू वित्त वर्ष के दौरान करीब 400 शाखाएं जोड़ने की योजना बनाई है। हमने अपने एटीएम नेटवर्क में 1,000 से अधिक एटीएम जोड़ने की योजना बनाई है।
कोचर ने कहा कि बैंक द्वारा की गई रिसर्च से स्पष्ट है कि उपभोक्ता विशाल शाखा नेटवर्क को महत्व देते हैं और जब बैंक के साथ अपने संबंध स्थापित करना चाहते हैं तो वे अपने घर या दफ्तर से इसकी दूरी पर भी विचार करते हैं। उन्होंने कहा, इससे ग्राहकों के साथ संबंध बढ़ाने में भी मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि ICICI बैंक का मानना है कि शाखा विस्तार जारी रहेगा हालांकि शाखाओं के विकास का स्वरूप अभी तय होना बाकी है।
ICICI में अब होगी पेपरलैस बैंकिंग, जल्द ही पूरी तहर से डिजिटलाइज्ड होंगी सभी सर्विसेज
Latest Business News