चंदा कोचर को फिर अहम भूमिका की तलाश, ICICI सिक्योरिटीज के निदेशक मंडल के लिए किया आवेदन
नई दिल्ली। आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ चंदा कोचर ने समूह की कंपनी आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के निदेशक मंडल में शामिल होने के लिये अपने नाम की फिर से पेशकश की है। कोचर इस समय अनिश्चितकालीन अवकाश पर हैं। उनके खिलाफ आरोपों की जांच चल रही है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के निदेशक मंडल में कोचर का कार्यकाल समाप्त हो रहा है।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की वार्षिक आम बैठक 30 अगस्त को होनी है। कंपनी के संविधान के मुताबिक आगामी वार्षिक आम बैठक में वह बारी के मुताबिक सेवानिवृत होंगी और फिर से नियुक्ति की पात्र होंगी। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की 2017- 18 की वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है कि चंदा कोचर ने निदेशक मंडल में फिर से नियुक्ति के लिये खुद को पेश किया है। वह आईसीआईसीआई बैंक की इस अनुषंगी कंपनी की चेयरपर्सन हैं।
कोचर पर आईसीआईसीआई बैंक की एमडी एवं सीईओ रहते हुये कुछ कंपनियों को एक दूसरे को लाभ पहुंचाते हुये कर्ज देने का आरोप है। इन आरोपों की एक समिति द्वारा जांच की जा रही है। जांच पूरी होने तक कोचर अवकाश पर रहेंगी।