A
Hindi News पैसा बिज़नेस नोटबंदी के बाद बैंकों ने दिया लोगों को झटका, ICICI व HDFC बैंक ने एफडी पर ब्याज दरें घटाई

नोटबंदी के बाद बैंकों ने दिया लोगों को झटका, ICICI व HDFC बैंक ने एफडी पर ब्याज दरें घटाई

आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक सहित प्रमुख बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) के ब्याज दरें 0.25 फीसदी तक घटाने की घोषणा की है।

नोटबंदी के बाद बैंकों ने दिया लोगों को झटका, SBI, ICICI व HDFC बैंक ने एफडी पर ब्याज दरें घटाई- India TV Paisa नोटबंदी के बाद बैंकों ने दिया लोगों को झटका, SBI, ICICI व HDFC बैंक ने एफडी पर ब्याज दरें घटाई

नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद अब लोगों को एक और बड़ा झटका लगा है। नोटबंदी के बाद बैंक में जमा होने वाली पूंजी में अचानक बहुत वृद्धि हुई है। इसे देखते हुए आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक सहित प्रमुख बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) के ब्याज दरों में 0.25 फीसदी तक कमी करने की घोषणा की है।

डिपॉजिट में कमी के मद्देनजर आने वाले दिनों में लोगों को कुछ राहत भी मिल सकती है क्‍योंकि बैंकों की कर्ज दरों में भी कमी हो सकती है।

नोटबंदी का लोगों ने निकाला तोड़, अपनी ब्लैक मनी को इन 5 तरीकों से कर रहे हैं व्हाइट!

  • आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट के अनुसार 390 दिन से 2 साल तक की फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए ब्याज दर में 0.15 फीसदी की कमी की गई है।
  • आईसीआईसीआई बैंक अब इन डिपॉजिट पर 7.10 फीसदी ब्याज देगा, जबकि पहले यह दर 7.25 फीसदी थी।
  • एचडीएफसी बैंक ने भी 1 से 5 करोड़ रुपए के बीच के बल्क डिपॉजिट पर 0.25 फीसदी की ब्याज दरें घटा दी हैं।
  • बैंक की वेबसाइट के अनुसार नई दरें आज से लागू हो गईं हैं।

तस्‍वीरों में देखिए एटीएम के बार कैसे लगी है भीड़

Note Ban

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

  • एचडीएफसी बैंक के 1 साल के फिक्स्ड डिपॉजिट पर अब 6.75 फीसदी का ब्याज मिलेगा, जो कि पहले 7 फीसदी की दर से मिल रहा था।
  • इससे पहले एसबीआई और एक्सिस बैंक भी इस तरह की पहल कर चुके हैं।
  • कल एसबीआई ने भी कुछ फिक्स्ड डिपॉजिट की मैच्योरिटी पर 0.15 फीसदी की दरें घटा दी थीं।
  • एक्सिस बैंक ने भी अपने मार्जिनल कॉस्‍ट पर आधारित लेंडिंग रेट में 20 आधार अंक की कटौती की है।
  • एक अनुमान के बाद 8 नवंबर को नोटबंदी के बाद से आज तक बैंकों के पास 4 लाख करोड़ रुपए नकद जमा हो चुके हैं।

Latest Business News