नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक ने बुधवार को घोषणा की कि वह अपने एक लाख कर्मचारियों और उनके परिजनों के कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिये टीकाकरण की लागत का वहन करेगा। बैंक ने एक विज्ञप्ति में कहा कि वह अपने कर्मचारियों और उनके परिवार को कोविड-19 टीका मुफ्त उपलब्ध कराएगा। बयान के अनुसार इस पहल का मकसद कर्मचारियों और उन पर आश्रित परिवार के सदस्यों के जीवन को कोरोना वायरस संक्रमण से सुरक्षित करना है। साथ ही महामारी के दौरान कर्मचारियों ने लाखों को ग्राहकों को जो निर्बाध सेवा उपलब्ध करायी, यह उसके प्रति आभार है।
कई कंपनियों ने किया लागत वहन करने का ऐलान
आईसीआईसीआई बैंक ने कहा, ‘‘बैंक अपने कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों के लिये टीके दो खुराक की लागत वहन करेगी।’’ देश में कई अन्य कंपनियां भी अपने कर्मचारियों के लिए ऐसे ही ऐलान कर रही हैं। इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, एक्सेंचर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एनटीपीसी शामिल हैं। फिलहाल वैक्सीनेशन सरकार के द्वारा नियमों के तहत किया जा रहा है। अब तक हेल्थवर्कर, वरिष्ठ नागरिक और 45 साल की उम्र से बड़े ऐसे लोग जिन्हें गंभीर बीमारियां हैं उन्हें ही कोरोना की वैक्सीन मिल रही है। अनुमान है कि एक बाऱ सरकार के द्वारा अगले चरण के लिए वैक्सीनेशन का ऐलान किया जाएगा, कंपनियां अपनी योजना के अनुसार आगे बढ़ सकेंगी। एम्स के अधिकारियों ने अनुमान दिया है कि इस साल के अंत तक वैक्सीन खुले बाजार में मिल सकती है।
देश में तेज हुआ वैक्सीनेशन
देश में धीरे धीरे वैक्सीनेशन तेजी पकड़ रहा है। 8 मार्च को देश में पहली बार वैक्सीनेशन की संख्या 20 लाख के पार पहुंच गई। अब तक करीब 2.5 करोड़ लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है। इसमें से 40 लाख लोगों को वैक्सीन की दो डोज दी जा चुकी है। सरकार आने वाले समय में इसमें और तेजी लाने की तैयारी कर रही है।
Latest Business News