A
Hindi News पैसा बिज़नेस होम लोन ग्राहकों के लिए खुशखबरी, ICICI Bank ने 30 लाख रुपए तक के लोन की ब्याज दरें 0.30 फीसदी तक घटाईं

होम लोन ग्राहकों के लिए खुशखबरी, ICICI Bank ने 30 लाख रुपए तक के लोन की ब्याज दरें 0.30 फीसदी तक घटाईं

ICICI Bank ने 30 लाख रुपए तक के होम लोन की ब्‍याज दरों में 0.30 फीसदी तक की कटौती की है। ICICI Bank की नई दरें 15 मई से नए ग्राहकों के लिए प्रभावी हो गई हैं

होम लोन ग्राहकों के लिए खुशखबरी, ICICI Bank ने 30 लाख रुपए तक के लोन की ब्याज दरें 0.30 फीसदी तक घटाईं- India TV Paisa होम लोन ग्राहकों के लिए खुशखबरी, ICICI Bank ने 30 लाख रुपए तक के लोन की ब्याज दरें 0.30 फीसदी तक घटाईं

नई दिल्‍ली। निजी क्षेत्र  के बैंक ICICI Bank ने 30 लाख तक का होम लोन लेने वालों को बड़ा तोहफा दिया है। ICICI Bank  ने 30 लाख रुपए तक के होम लोन की ब्‍याज दरों में 0.30 फीसदी तक की कटौती की है। घटाए जाने के बाद कामकाजी महिलाओं को 8.35 फीसदी और अन्‍य को 8.40 फीसदी की दर पर 30 लाख रुपए तक का होम लोन मिल पाएगा। ICICI Bank की नई दरें 15 मई से नए ग्राहकों के लिए प्रभावी हो गई हैं। ICICI Bank ने देश में अर्फोडेबल हाउसिंग को बढ़ावा देने के लिए ये कदम उठाया है।

यह भी पढ़ें :इस साल रेपो रेट में नहीं होगा कोई बदलाव, 2018 में हो सकती है आधा फीसदी तक की वृद्धि : Nomura

इससे पहले देश के सबसे बड़े कर्जदाता SBI ने 30 लाख रुपए तक के होम लोन की ब्‍याज दरों में 0.25 फीसदी तक की कटौती की थी। घटाए जाने के बाद SBI के होम लोन की ब्‍याज दरें 8.35 फीसदी हो गई हैं। LIC Housing Finance ने भी इससे पहले अपने होम लोन की दरों में कटौती की थी।

पात्र होम लोन ग्राहकों को मिलेगा 2.67 फीसदी इंट्रेस्‍ट सब्सिडी का लाभ

ICICI Bank ने 30 लाख रुपए के होम लोन पर जो 0.30% की कटौती की है, उसका सबसे बड़ा फायदा अफोर्डेबल हाउसिंग के तहत लोन लेने वाले कस्टमर को मिलेगा। सभी योग्‍य होम लोन ग्राहक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2.67 फीसदी की इंट्रेस्‍ट सब्सिडी का लाभ भी उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें : अंडमान निकोबार में 3 दिन पहले मानसून ने दी दस्तक, मौसम विभाग ने कहा- पूर्वोत्तर भारत में प्री मानसून बारिश होगी तेज

Latest Business News