नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक को गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (NPA) बढ़ने के कारण चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में एकल आधार पर 119.5 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 2,049 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ था। कंपनी ने जारी बयान में बताया कि इस दौरान बैंक की कुल आय पिछले वित्त वर्ष के 16,847.04 करोड़ रुपए से बढ़कर 18,574.17 करोड़ रुपए पर पहुंच गयी।
आलोच्य तिमाही के दौरान बैंक का एकीकृत शुद्ध मुनाफा पिछले वित्त वर्ष के 2,604.73 करोड़ रुपए की तुलना में कम होकर महज 4.93 करोड़ रुपए पर आ गया।
इस दौरान बैंक का सकल एनपीए 7.99 प्रतिशत से बढ़कर 8.81 प्रतिशत पर पहुंच गया। एक साल पहले इसी तिमाही में सकल एनपीए का अनुपात 7.99 प्रतिशत था। बैंक को आलोच्य तिमाही में एनपीए के लिए 5,971.29 करोड़ रुपए का प्रावधान करना पड़ा जबकि एक साल पहले इस मद में 2,608.74 करोड़ रुपए के नुकसान का प्रावधान किया गया था।
Latest Business News