नई दिल्ली। आईसीआईसीआई बैंक का एकीकृत शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 42 प्रतिशत गिरकर 1,204.62 करोड़ रुपए रहा। देश के सबसे बड़े निजी बैंक ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2071.38 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा कमाया था।
हालांकि, समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 31,914.82 करोड़ रुपए रही, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 30,190.54 करोड़ रुपए थी। एकल आधार पर, बैंक का शुद्ध लाभ 56 प्रतिशत घटकर 908.88 करोड़ रुपए रहा, जो जुलाई-सितंबर 2017 में 2,058.19 करोड़ रुपए था।
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बैंक को 119.55 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ था। एकल आधार पर आईसीआईसीआई बैंक की कुल आय 18,262.12 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 18,763.29 करोड़ रुपए थी।
Latest Business News